Connect with us

World News

बीच सड़क 10 करोड़ की लेम्बोर्गिनी में लगी आग, फेमस इंफ्लुएंसर संजीव बाल-बाल बचे!

बेंगलुरु की सड़क पर भड़की आग, वीडियो वायरल, संजीव बोले- गाड़ी को हल्का नुकसान

Published

on

बेंगलुरु में सोशल मीडिया स्टार संजीव की 10 करोड़ की लेम्बोर्गिनी में आग, वीडियो वायरल
बेंगलुरु की सड़क पर जलती लेम्बोर्गिनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बेंगलुरु शनिवार शाम बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक लग्ज़री लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर स्पोर्ट्स कार से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि यह कार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर संजीव उर्फ ‘निम्मा माने मागा संजू’ की है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

और भी पढ़ें : आज की School Assembly News में बवाल से लेकर जीत तक सबकुछ है जानिए 21 जुलाई की 10 सबसे बड़ी हेडलाइंस

घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कार के पिछले हिस्से से उठती आग की लपटें और आसपास मौजूद लोग बाल्टियों से पानी डालते दिखाई दे रहे हैं। चूंकि लेम्बोर्गिनी के इंजन का हिस्सा पीछे होता है, इसलिए लपटें वहीं से उठती नजर आईं।

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
वीडियो में एक अग्निशमन यंत्र और रेत की बाल्टियों का उपयोग करते हुए लोग आग बुझाने की कोशिश करते दिखाई दिए। शुरुआत में यह अफवाह उड़ी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई, लेकिन संजीव ने बाद में स्पष्ट किया कि कार को केवल “हल्का नुकसान” पहुंचा है।

संजीव, जिनके इंस्टाग्राम पर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, खुद को किसान बताते हैं। हालांकि उनके गले में भारी सोने की चेन और हाथों में सोने के ब्रेसलेट उनकी पहचान का हिस्सा बन चुके हैं। संजीव के पास कई महंगी कारें हैं और वे अक्सर अपने लाइफस्टाइल और गाड़ियों को लेकर चर्चा में रहते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब भारत में किसी महंगी स्पोर्ट्स कार में आग लगी हो। पिछले साल दिसंबर में मुंबई के कोस्टल रोड पर भी एक लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसकी कीमत भी करीब 10 करोड़ रुपये थी।

इस घटना ने एक बार फिर महंगी स्पोर्ट्स कारों की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर गर्मी और ट्रैफिक के दौरान इंजन ओवरहीटिंग जैसे मामलों को लेकर।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *