Connect with us

India

तमिलनाडु में कस्टडी में मौत के मामले में हड़कंप: 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SP अशिष रावत ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ पर भेजे गए

सिवगंगई में मंदिर गार्ड अजीत कुमार की कथित पुलिस कस्टडी में मौत के बाद गिरी गाज, मामला अब CB-CID को सौंपा गया, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

Published

on

तमिलनाडु: कस्टडी में मौत पर 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SP रावत 'वेटिंग' में भेजे गए
सिवगंगई में गार्ड की कस्टडी में मौत के बाद गिरी गाज—पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी और SP का तबादला

तमिलनाडु के सिवगंगई जिले में एक मंदिर सुरक्षा गार्ड अजीत कुमार की कथित पुलिस कस्टडी में मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सरकार ने सिवगंगई के एसपी अशिष रावत को ‘कम्पलसरी वेट’ यानी ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ पर भेज दिया है और 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संवेदनशील मामले की जांच अब CB-CID (Crime Branch – Criminal Investigation Department) को सौंपी गई है, जबकि मदुरै बेंच ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू कर दी है।



क्या है पूरा मामला?

अजीत कुमार, जो कि एक मंदिर में सिक्योरिटी गार्ड थे, को 10 तोला सोने की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए तिरुपुवनम पुलिस ने हिरासत में लिया था। यह शिकायत सिवकामी और उनकी बेटी निकिता ने दर्ज कराई थी, जिनका दावा था कि उनकी कार से ज्वेलरी गायब हो गई।

हालांकि, हिरासत में लिए जाने के कुछ ही घंटों बाद अजीत की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया, और अब मामले को क्रिमिनल केस में बदल दिया गया है।


सबूतों से हिला प्रशासन

मानवाधिकार कार्यकर्ता हेनरी टिफ़ेन ने अदालत को तस्वीरें और एक वीडियो क्लिप सौंपी जिसमें कथित रूप से अजीत कुमार को प्लास्टिक पाइप और लोहे की रॉड से पीटते हुए दिखाया गया है।

तमिलनाडु सरकार ने पहले ही 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी और कहा कि सभी प्रक्रियाएं कानून के अनुसार पूरी की गई हैं


प्रशासनिक फेरबदल और जांच

  • SP अशिष रावत को चेन्नई स्थित DGP ऑफिस में भेजा गया है
  • रामनाथपुरम के SP जी. चंदीश को सिवगंगई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
  • मामला BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धाराओं में दर्ज कर न्यायिक जांच के लिए सौंपा गया है
Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: ग्रेटर नोएडा की लिफ्ट बनी अखाड़ा: शराब के नशे में भिड़े कई लोग वायरल वीडियो से मचा हड़कंप - Dainikdiary.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *