Connect with us

News

साड़ी के पल्लू में छिपाया 6 लाख का हार, सीसीटीवी में कैद हुआ बुलंदशहर में ज्वेलरी स्टोर का सनसनीखेज़ चोरी कांड

महिला ने गहने ऐसे छिपाए कि स्टाफ को भनक तक नहीं लगी, पुलिस ने फुटेज जब्त कर शुरू की तलाश

Published

on

बुलंदशहर में ज्वेलरी स्टोर से 6 लाख का सोने का हार चोरी, महिला ने साड़ी में छिपाया, CCTV फुटेज वायरल
बुलंदशहर के ज्वेलरी स्टोर में महिला ने साड़ी के पल्लू में 6 लाख का सोने का हार छिपाया, सीसीटीवी में कैद हुआ चोरी का दृश्य

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ज्वेलरी स्टोर से दिनदहाड़े 6 लाख INR की सोने की ज्वेलरी चोरी हो गई। घटना इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि स्टोर का स्टाफ कुछ भी समझ ही नहीं पाया।

चोरी कैसे हुई?

मामला शहर के एक नामी ज्वेलरी शोरूम का है। यहां एक दंपति गहने देखने के बहाने आया। स्टाफ उन्हें हार और नेकलेस दिखाने लगा। इसी दौरान महिला ने बेहद चालाकी से दो सोने की ज्वेलरी को अपनी साड़ी के पल्लू में छिपा लिया।

बुलंदशहर में ज्वेलरी स्टोर से 6 लाख का सोने का हार चोरी, महिला ने साड़ी में छिपाया, CCTV फुटेज वायरल


सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि महिला एक डिब्बे को गोद में रखकर दूसरे के नीचे छिपाती है, फिर उसे बड़ी सफाई से साड़ी में सरका देती है। इसके बाद वह सामान्य तरीके से और गहने देखने का नाटक करती रही।

और भी पढ़ें : अक्टूबर टैक्स कैलेंडर 2025: ITR, TDS और ऑडिट रिपोर्ट की अहम डेडलाइन, चूकने पर लग सकता है जुर्माना

स्टाफ को कैसे पता चला?

महिला के साथी पुरुष ने जानबूझकर सेल्समैन को दाम पूछने और बातचीत में उलझाए रखा। कुछ देर तक शो-पीस देखने के बाद दंपति ने कहा कि उन्हें कोई गहना पसंद नहीं आया और वे दुकान से निकल गए।

स्टाफ को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरी का खुलासा तब हुआ जब रूटीन इन्वेंट्री चेक के दौरान गहनों की गिनती कम निकली। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पूरा वाकया कैद मिला।

बुलंदशहर में ज्वेलरी स्टोर से 6 लाख का सोने का हार चोरी, महिला ने साड़ी में छिपाया, CCTV फुटेज वायरल


पुलिस की कार्रवाई

फुटेज को तुरंत पुलिस को सौंप दिया गया है। बुलंदशहर पुलिस ने अज्ञात दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से दोनों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने में जुटी है।

ऐसे मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

पिछले कुछ महीनों में यूपी और NCR क्षेत्र में इस तरह की शातिर ज्वेलरी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। अपराधी अक्सर जोड़े या परिवार का रूप धारण करके आते हैं और स्टाफ का ध्यान भटकाकर गहने गायब कर देते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *