Connect with us

Entertainment

बिग बॉस तमिल 9 की पूरी लिस्ट, जानिए कौन-कौन पहुंचे विजय सेतुपति के शो में

VJ पार्वती से लेकर तुषार और सबरी नाधन तक, बिग बॉस तमिल सीजन 9 में 20 नए चेहरों की हुई एंट्री

Published

on

Bigg Boss Tamil 9: पूरी लिस्ट ऑफ कंटेस्टेंट्स, VJ पार्वती, तुषार और सबरी नाधन शामिल
“बिग बॉस तमिल 9 लॉन्च: मंच पर प्रतिभागियों का स्वागत करते होस्ट विजय सेतुपति”

दक्षिण भारत के सबसे चर्चित रियलिटी शोज़ में से एक बिग बॉस तमिल का सीजन 9 रविवार, 5 अक्टूबर की शाम 6 बजे जियो हॉटस्टार और विजय टीवी पर लॉन्च हो गया। इस बार शो की मेजबानी कर रहे हैं मक्कल सेल्वन विजय सेतुपति, जिनका करिश्माई अंदाज़ और दमदार व्यक्तित्व दर्शकों को पहले ही दिन से आकर्षित कर रहा है।

शो में इस बार 20 कंटेस्टेंट्स अलग-अलग क्षेत्रों से चुने गए हैं। घर का सेट इस बार एकदम फ्यूचरिस्टिक थीम से सजाया गया है, जिसमें यूनिकॉर्न की मूर्तियां, आर्च वाली खिड़कियां और ग्लिट्ज़ी लाइट्स दर्शकों को नई दुनिया का अहसास दिला रही हैं।

और भी पढ़ें : बिग बॉस 19 में तूफ़ान अभिषेक बजाज ने एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल को कहा ‘फेम डिगर’, बेवफ़ाई के आरोपों पर लिखा लंबा नोट

आइए जानते हैं इस सीजन के प्रमुख प्रतिभागियों के बारे में:

  • अदिसयम (Adisayam)Suzhal: The Vortex और Aranmanai 4 जैसी परियोजनाओं में एक्टिंग से सराहना पा चुके अदिसयम एक बीट बॉक्सर और रैपर भी हैं।
  • वीजे पार्वती (VJ Parvathy) – पेरु यानी ‘पारू’ के नाम से मशहूर पार्वती अपनी जोशीली ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी के लिए पहचानी जाती हैं।
  • तुषार (Tushaar) – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तुषार अपने कोरियन-इंस्पायर्ड लुक और बोल्ड फैशन चॉइसेज़ के कारण सुर्खियों में रहते हैं।
  • कानी थिरु (Kani Thiru) – मशहूर निर्देशक आगत्यन की बेटी कानी ने Cooku With Comali Season 2 (2021) जीतकर पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने Parachute और Valli Mayil जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
  • सबरी नाधन (Sabari Nadhan) – टीवी शो Ponni में ‘शक्ति’ का किरदार निभाकर पहचान बनाने वाले सबरी नाधन FDFS और Thiruvalluvar Consultancy Services जैसी परियोजनाओं में भी नजर आ चुके हैं।

बाकी कंटेस्टेंट्स से भी शो में बढ़ेगा रंग

इस सीजन में शामिल अन्य प्रतिभागियों में आधिराई, अप्सरा और कई नए चेहरे हैं, जो अपने-अपने अंदाज़ से बिग बॉस हाउस में रंग भरने वाले हैं। शो के पहले दिन से ही दर्शकों में चर्चा है कि कौन बनेगा सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर और कौन पहले ही बाहर हो जाएगा।

विजय सेतुपति का अलग अंदाज़

इस बार पहली बार विजय सेतुपति शो के होस्ट बने हैं और उनका सधा हुआ स्टाइल व तीखे सवाल शो को एक नए स्तर पर ले जाने का वादा करता है। दर्शक भी इस बदलाव से काफी उत्साहित हैं।