Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 की रनर-अप Farhhana Bhatt ने रखी शानदार सक्सेस पार्टी, एक्स-कंटेस्टेंट्स ने जमकर बढ़ाया ग्लैमर

Bigg Boss 19 के फिनाले के बाद मुंबई में फरहाना भट्ट की सक्सेस पार्टी बनी चर्चा का विषय, टीवी और सोशल मीडिया सितारों की दिखी मौजूदगी

Published

on

Bigg Boss 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट की सक्सेस पार्टी, एक्स-कंटेस्टेंट्स ने बढ़ाया जलवा
Bigg Boss 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट अपनी सक्सेस पार्टी में एक्स-कंटेस्टेंट्स के साथ जश्न मनाती नजर आईं

Bigg Boss 19’ की रनर-अप रह चुकीं फरहाना भट्ट ने शो के खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद मुंबई में अपनी एक खास सक्सेस पार्टी होस्ट की। यह पार्टी सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं थी, बल्कि उस सफर का जश्न थी जो फरहाना ने बिग बॉस के घर में तय किया।

इस ग्रैंड नाइट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें फरहाना अपने बिग बॉस के दोस्तों और इंडस्ट्री के जाने-पहचाने चेहरों के साथ खुलकर एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

रेड लुक में छाईं फरहाना भट्ट

फरहाना भट्ट ने इस खास मौके पर रेड थीम वाला आउटफिट चुना। वह रेड फ्लोर-लेंथ स्कर्ट, नेट ब्लाउज और बालों में रेड रोज के साथ बेहद एलिगेंट लग रही थीं। उनका यह लुक मॉडर्न फ्यूजन साड़ी स्टाइल की याद दिला रहा था, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।

और भी पढ़ें : Amaal Mallik ने Sachet-Parampara के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले अगर दिक्कत है तो कोर्ट जाइए

पार्टी में पहुंचे ये जाने-पहचाने चेहरे

इस सक्सेस पार्टी में ‘Bigg Boss 19’ के कई एक्स-कंटेस्टेंट्स और सोशल मीडिया सेलेब्स नजर आए। इनमें बसीर अली, नतालिया जानोसेक, नीलम गिरी, आवेज दरबार और अभिषेक बजाज जैसे नाम शामिल रहे।

Bigg Boss 19 की रनर-अप फरहाना भट्ट की सक्सेस पार्टी, एक्स-कंटेस्टेंट्स ने बढ़ाया जलवा


सभी सितारे फरहाना के साथ पोज देते, हंसी-मजाक करते और डांस फ्लोर पर मस्ती करते दिखे। यह साफ दिख रहा था कि बिग बॉस के घर के रिश्ते बाहर भी उतने ही मजबूत बने हुए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पार्टी की झलकियां

इस इवेंट को हैंडल कर रहे इमरान सुन्नी ने पार्टी के कई खास पल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए। वीडियो में फरहाना अपने दोस्तों के साथ डांस करती, हंसती और केक काटती नजर आईं। खास बात यह रही कि पार्टी का माहौल बेहद कैजुअल और दिल से जुड़ा हुआ लग रहा था।

Bigg Boss 19 में फरहाना का सफर

फरहाना भट्ट ने ‘Bigg Boss 19’ में अपनी बेबाक राय, मजबूत सोच और इमोशनल साइड के चलते दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई। 7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना को शो का विजेता घोषित किया गया, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं।

हालांकि ट्रॉफी उनके हाथ नहीं लगी, लेकिन फैंस का प्यार और शो के बाद मिली पहचान ने उन्हें जीत के बराबर खुशी जरूर दी। उनकी यह सक्सेस पार्टी उसी जश्न की झलक थी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *