Connect with us

Entertainment

बिग बॉस 19 में नीलम गिरी का आवेज दरबार पर बड़ा हमला रोते-रोते किया खुलासा

नीलम गिरी ने आवेज दरबार पर लगाए गंभीर आरोप, आमल मलिक के सामने खोला राज, नेहल चुडासमा ने संभाली नॉमिनेशन की कमान

Published

on

बिग बॉस 19 में नीलम गिरी का आवेज दरबार पर बड़ा हमला रोते-रोते किया खुलासा
बिग बॉस 19 में नीलम गिरी और आवेज दरबार के बीच बढ़ा विवाद, नेहल चुडासमा के पास नॉमिनेशन की पावर

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने 29वें एपिसोड में पूरी तरह ड्रामे और इमोशंस से भरपूर रहा। इस बार भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी सुर्खियों में रहीं जब उन्होंने घर के अंदर इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार को निशाने पर लिया।

और भी पढ़ें : क्या अन्या सिंह हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की बेटी एक्ट्रेस ने सच बताते हुए किया खुलासा

चपाती विवाद से शुरू हुआ बवाल

एपिसोड की शुरुआत मामूली चपाती विवाद से हुई, लेकिन धीरे-धीरे यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि नीलम गिरी भावुक हो गईं। उन्होंने रोते हुए घरवालों के सामने कहा कि आवेज दरबार ने उनके बारे में कई गलत बातें फैलाईं।

आमल मलिक का नाम आया सामने

नीलम ने इस झगड़े के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आवेज दरबार ने उनके सामने म्यूजिक कंपोज़र आमल मलिक को लेकर भी बातें की थीं। उन्होंने यह सब आमल के सामने आकर बता दिया, जिससे घर के अंदर माहौल और ज्यादा गरम हो गया।

देखें वीडियो

नेहल चुडासमा का गुप्त रोल

इस बीच शो की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा सीक्रेट रूम से सबकुछ देख रही थीं। बिग बॉस ने उन्हें इस हफ्ते के नॉमिनेशन की पावर दे दी, यानी इस बार घर से बेघर होने का फैसला कहीं न कहीं उनके हाथ में होगा।

सोशल मीडिया पर चर्चा

एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर नीलम गिरी और आवेज दरबार के बीच हुए इस विवाद को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ फैंस नीलम को सपोर्ट करते नजर आए तो कुछ ने आवेज का बचाव किया। ट्विटर (अब X) पर #NeelamVsAwez और #BiggBoss19 ट्रेंड करने लगा।

नॉमिनेशन की रणनीति

घर के अंदर इस पूरे बवाल ने नॉमिनेशन के खेल को और दिलचस्प बना दिया है। दर्शक अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि नेहल चुडासमा किन सदस्यों को नॉमिनेट करेंगी और इस हफ्ते घर से बाहर कौन होगा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *