Connect with us

Entertainment

बिग बॉस 19 से पहला एलिमिनेशन नतालिया जानोजसेक हुईं शो से बाहर फैंस ने जताया अफसोस

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ से नतालिया जानोजसेक का सफर हुआ खत्म, सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे हैं दुख का इज़हार

Published

on

बिग बॉस 19 नतालिया जानोजसेक हुईं एलिमिनेट सलमान खान के शो से बाहर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 से बाहर हुईं नतालिया जानोजसेक, फैंस बोले – मिस करेंगे इनकी क्यूट स्माइल

रियलिटी शो Bigg Boss 19 दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बनाए हुए है। कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, टास्क और रिश्तों के बदलते समीकरण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस सीजन का पहला एलिमिनेशन हो गया है और शो से बाहर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हैं खूबसूरत नतालिया जानोजसेक।

और भी पढ़ें : Bigg Boss 19 में वीकेंड का वार सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी करेंगे होस्टिंग

नतालिया की बाहर होने से फैंस दुखी

नतालिया जानोजसेक की प्यारी मुस्कान और पॉजिटिव पर्सनैलिटी ने कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। लेकिन वोटों की कमी के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने #Natalia ट्रेंड करते हुए कहा कि वे उन्हें शो में मिस करेंगे।

बिग बॉस 19 नतालिया जानोजसेक हुईं एलिमिनेट सलमान खान के शो से बाहर जाने वाली पहली कंटेस्टेंट


नॉमिनेशन में चार बड़े नाम

इस हफ्ते नॉमिनेशन में नतालिया के साथ-साथ मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर का नाम भी शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वोटिंग ट्रेंड में मृदुल तिवारी सबसे आगे चल रहे थे और उन्हें लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखा। वहीं आवेज और नगमा भी खतरे में थे, लेकिन आखिरकार नतालिया को शो छोड़ना पड़ा।

दर्शकों को पसंद आई नतालिया-मृदुल की केमिस्ट्री

शो में नतालिया और मृदुल तिवारी की दोस्ती और मज़ाकिया अंदाज़ दर्शकों को खूब पसंद आया। यही वजह थी कि कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि नतालिया आगे तक जाएंगी। लेकिन जल्दी एलिमिनेशन ने फैंस को निराश कर दिया।

सोशल मीडिया पर बवाल

फैंस ने Salman Khan और शो मेकर्स को टैग करते हुए नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि नतालिया शो में एंटरटेनमेंट और मासूमियत दोनों लेकर आई थीं, और उन्हें बाहर करना जल्दबाज़ी थी।

अब देखना यह होगा कि नतालिया के बाहर होने के बाद घर का माहौल किस तरह बदलता है और कौन से रिश्ते नए समीकरण बनाते हैं।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Emmys 2025 में In Memoriam से गायब रहे Hulk Hogan और Tony Todd जैसे दिग्गज फैंस भड़क उठे - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *