Connect with us

Entertainment

बिग बॉस 19 में गौरा‍व खन्ना पर फूटा गुस्सा दर्शकों ने कहा सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी

ज़ीशान कौदरी से खाने को लेकर झगड़े के बाद घरवाले और फैंस हुए नाराज़, सोशल मीडिया पर ट्रोल

Published

on

Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना और ज़ीशान कौदरी की लड़ाई सोशल मीडिया पर ट्रेंड
बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना और ज़ीशान कौदरी के बीच खाने को लेकर बड़ा झगड़ा

बिग बॉस 19 का पहला ही हफ्ता ड्रामा और विवादों से भर गया है। टीवी शो अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता गौरव खन्ना इस सीज़न के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं। लेकिन हाल ही में उनका शो के कंटेस्टेंट ज़ीशान कौदरी से हुआ झगड़ा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

और भी पढ़ें : Bigg Boss 19 का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन IT जॉब छोड़कर बना टीवी स्टार अब करोड़ों की कमाई

दरअसल, घर में खाने को लेकर हुआ विवाद तब बढ़ गया जब ज़ीशान ने आरोप लगाया कि गौरव ने दाल का बड़ा हिस्सा अकेले खा लिया, जो सात लोगों के लिए बनाई गई थी। गौरव ने इसका विरोध करते हुए कहा, “मैंने एक ही सर्विंग में सात लोगों की दाल खा ली?” इस पर ज़ीशान ने जवाब दिया कि गौरव ने दाल 3-4 बार ली क्योंकि उन्हें उसका स्वाद अच्छा लगा।

वहीं, सिंगर अमाल मलिक ने भी गौरव पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि वह अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ज़ीशान ने तो यहां तक कह दिया कि “सबसे बड़ा जाहिल है गौरव।”

झगड़े के दौरान गौरव घरवालों के आरोपों को नजरअंदाज़ करते हुए सोफे पर हाथ फैलाकर बैठे दिखे। तभी बसीर अली ने टिप्पणी की, “आपकी बॉडी लैंग्वेज ही बता रही है कि आपको किसी बात की परवाह नहीं।” इस पर गौरव ने तीखे अंदाज में कहा, “अगर आपको लगता है कि मैंने खाया है तो जाकर मुझे नॉमिनेट कर दो।”

इस रवैये पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ फैंस का कहना है कि गौरव का एटीट्यूड बिल्कुल सिद्धार्थ शुक्ला जैसा है। एक यूज़र ने लिखा, “गौरव खन्ना सिद्धार्थ शुक्ला बनने की कोशिश कर रहे हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “कॉपी कर सकते हो लेकिन सिद्धार्थ बनना आसान नहीं।” हालांकि, कुछ फैंस ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि गुस्सा उन पर जंचता है और घरवाले उन्हें बेवजह टारगेट कर रहे हैं।

इसी बीच बिग बॉस का पहला नॉमिनेशन भी हो चुका है। इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में गौरव खन्ना, ज़ीशान कौदरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसज़ेक और प्रणीत मोरे शामिल हैं। वहीं, फरहाना भट्ट को घरवालों ने उनके बर्ताव के चलते बाहर कर दिया, लेकिन अब वह सीक्रेट रूम से सबको 24 घंटे देख रही हैं।

अब सबकी निगाहें होंगी सलमान खान के वीकेंड का वार एपिसोड पर, जहां पता चलेगा कि इस सीज़न का पहला सफर किसका खत्म होगा। शो को दर्शक हर रात 10 बजे JioCinema और Colors TV पर देख सकते हैं।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Bigg Boss 19 में गुटबाजी शुरू कुनिका सदानंद ने लगाया गौरव खन्ना पर धोखा देने का आरोप - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *