Connect with us

Bollywood

Bigg Boss 19 में फर्हाना भट्ट के ‘तू औरत है’ बयान पर मचा बवाल, गौरव खन्ना के समर्थन में उतरे फैंस

कैप्टेंसी टास्क के दौरान फर्हाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच हुई गरमागरमी, अभिनेत्री के ‘तू औरत है’ वाले कमेंट पर सोशल मीडिया पर भड़के दर्शक — सलमान खान से की कार्रवाई की मांग।

Published

on

Bigg Boss 19: Fans Slam Farrhana Bhatt for ‘Tu Aurat Hai’ Remark on Gaurav Khanna | Dainik Diary
Bigg Boss 19 में फर्हाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस — ‘तू औरत है’ बयान पर भड़के फैंस, सलमान खान से की सख्त कार्रवाई की मांग।

मुंबई रियलिटी शो Bigg Boss 19 हर दिन नए विवादों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार घर के अंदर गौरव खन्ना और फर्हाना भट्ट के बीच हुई बहस ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। कैप्टेंसी टास्क के दौरान फर्हाना ने गौरव पर तंज कसते हुए कहा — “तू औरत है” — और यही बयान अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है।

“तू औरत है” बयान बना विवाद का कारण

एपिसोड के दौरान दिखाया गया कि गौरव और फर्हाना एक टास्क के दौरान बहस में उलझ गए। इसी बीच फर्हाना ने कहा, “सिर्फ औरतों से ही लड़ते हो, कुछ काम नहीं करते। TV के सुपरस्टार के साथ क्या हो गया यार? कौन जानता है इनको… ना मैं जानती हूं, ना Tanya और ना Neelam।”

इस पर गौरव ने शांत लेकिन सटीक जवाब दिया, “अब मैं दिखाऊंगा टेलीविज़न की ताकत, तुम मुझे फिनाले में खड़े होकर तालियां बजाते देखोगी। मैं हूं TV का सुपरस्टार।”

सोशल मीडिया पर फैंस का फटना

फर्हाना के इस बयान के बाद ट्विटर (अब X) पर #WeStandWithGaurav और #FarrhanaBhatt ट्रेंड करने लगा।
एक यूज़र ने लिखा — “शायद फर्हाना ने TV पर गौरव खन्ना को नहीं देखा होगा, लेकिन इंडस्ट्री उन्हें दो दशकों से जानती है। कुछ नामों को पहचान की नहीं, काम की ज़रूरत होती है।”

farhanabhatt 1 1762399822704


दूसरे यूज़र ने लिखा, “गौरव खन्ना की शांत स्वभाव, आत्मविश्वास और गरिमा ही उनकी असली ताकत है। वो बिना चिल्लाए भी इम्पैक्ट बना लेते हैं।”

तीसरे ने कहा — “मैं गौरव से इंस्पायर हूं। इतने विवादों के बावजूद उन्होंने Bigg Boss के किसी नियम को नहीं तोड़ा। हमेशा डिग्निटी के साथ खेलते हैं।”

सलमान खान से कार्रवाई की मांग

कई दर्शकों ने सलमान खान को टैग करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले पर शो में फर्हाना को फटकार लगानी चाहिए। एक फैन ने लिखा, “ऐसे बयान किसी की मेहनत और पहचान को ठेस पहुंचाते हैं। सलमान को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए।”

गौरव खन्ना को मिला भारी समर्थन

गौरव खन्ना, जिन्हें टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार से पहचान मिली, को दर्शकों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उनकी शालीनता और संयम की तारीफ करते हुए कई यूज़र्स ने कहा कि “Bigg Boss में गौरव खन्ना जैसे प्रतिभागी ही शो की शान बढ़ाते हैं।”

फर्हाना भट्ट पर बढ़ा दबाव

वहीं दूसरी ओर फर्हाना ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करना नहीं था, लेकिन दर्शक इसे लेकर मानने को तैयार नहीं हैं। शो के अंदर भी कई सदस्यों ने उनके कमेंट को “सीमाएं पार करने वाला” बताया।

29 08 2025 bigg boss 19 gaurav khanna 24028874


आने वाले एपिसोड में होगा फैसला

अब सभी की निगाहें इस वीकेंड के वार पर हैं, जब सलमान खान इस मुद्दे पर अपनी राय देंगे। दर्शक यह देखने को उत्सुक हैं कि फर्हाना को उनके विवादित बयान के लिए कोई सज़ा मिलती है या नहीं।

अधिक अपडेट के लिए http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *