Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 Finale Week में धमाका: Farrhana Bhatt और Pranit More ने वोटिंग में मारी छलांग, Amaal Mallik पर मंडराया खतरा

फिनाले से पहले मतदान ट्रेंड्स में बड़ा उलटफेर, टॉप 5 में अब मुकाबला हुआ बेहद रोमांचक—गौरोव खान पहले ही सुनिश्चित कर चुके हैं अपनी जगह

Published

on

Bigg Boss 19 फिनाले वीक में वोटिंग ट्रेंड्स ने खेला गेम—प्रणीत और फरहाना टॉप पर, अमाल मलिक पर खतरा
Bigg Boss 19 फिनाले वीक में वोटिंग ट्रेंड्स ने खेला गेम—प्रणीत और फरहाना टॉप पर, अमाल मलिक पर खतरा

Bigg Boss 19 अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है और घर के अंदर माहौल ऐसा है जैसे हर सेकंड किसी बड़े तूफान के आने की आहट हो। सलमान खान होस्टेड इस शो में तीन महीने की राजनीति, दोस्ती-दुश्मनी, टास्क और तीखी बहसों के बाद अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं, और ऐसे में वोटिंग ट्रेंड्स ने सबको चौंका दिया है।

मालती चाहर के मिड-वीक एविक्शन ने बढ़ाया सस्पेंस

कुछ दिन पहले हुई मालती चाहर के अचानक एविक्शन ने फिनाले वीक की शुरुआत ही झटकों के साथ कर दी थी। घरवालों को लगा था कि अब वोटिंग पैटर्न साफ हो जाएगा, लेकिन पब्लिक ने बिल्कुल उल्टा मोड़ दे दिया।

वर्तमान में फाइनल की रेस में ये 5 कंटेस्टेंट हैं—

और भी पढ़ें : Smriti Mandhana की शादी फिर सुर्खियों में! 7 दिसंबर की नई तारीख वायरल, परिवार ने बताई सच्चाई
  • Gaurav Khan (पहले ही Ticket to Finale जीतकर सुरक्षित)

वोटिंग ट्रेंड्स में बड़ा धमाका — Farrhana और Pranit बने जनता के चहेते

लेटेस्ट वोटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक Farrhana Bhatt और Pranit More ने इस हफ्ते जबरदस्त उछाल मारी है। दोनों ने लीडरबोर्ड पर कब्जा जमाकर बाकी कंटेस्टेंट्स को मुश्किल में डाल दिया है।

  • Pranit More – 34% वोट
  • Farrhana Bhatt – 24% वोट
  • Tanya Mittal – 23% वोट

प्रणीत का 34% वोट शेयर दिखाता है कि जनता इस वक्त उन्हें विजेता के सबसे बड़े दावेदार के तौर पर देख रही है। वहीं फरहाना भट्ट भी बिना किसी कंट्रोवर्सी के सीधा जनता के दिलों में जगह बना चुकी हैं।

तान्या का ग्राफ इस हफ्ते सबसे ज्यादा ऊपर गया है। शुरुआत में जिन्हें कमजोर माना जा रहा था, अब वो खतरनाक मुकाबला देती दिख रही हैं।

Bigg Boss 19 फिनाले वीक में वोटिंग ट्रेंड्स ने खेला गेम—प्रणीत और फरहाना टॉप पर, अमाल मलिक पर खतरा


Amaal Mallik पर खतरे की घंटी?

सबसे ज्यादा चर्चा में हैं अमाल मलिक
दर्शकों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है, लेकिन वोटिंग के इस फेज में उनका परफॉर्मेंस बाकी तीन दावेदारों जितना मजबूत नहीं दिख रहा। घर के अंदर भी अमाल का गेम पिछले हफ्ते कुछ फीका सा नजर आया है, और यही वजह है कि एक्सपर्ट्स उन्हें अगले एविक्शन के संभावित उम्मीदवार मान रहे हैं।

फिनाले में कौन मारेगा बाजी?

गौरोव खान पहले ही Ticket to Finale जीतकर सेफ हैं। लेकिन बाकी चार में भारी टक्कर देखने को मिल रही है।

  • क्या प्रणीत वोटिंग की रफ्तार बनाए रख पाएंगे?
  • क्या फरहाना आखिर तक जनता की पसंद बनी रहेंगी?
  • क्या तान्या किसी बड़ा उलटफेर कर देंगी?
  • या अमाल आखिरी वक्त में कोई बड़ा गेम खेलेंगे?

फिनाले वीक में बिग बॉस का हर एपिसोड अब “अनप्रिडिक्टेबल मोड” पर है, और दर्शक भी हर ट्विस्ट पर नजरें जमाए हुए हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *