Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक

Bigg Boss 19 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स न सिर्फ शो में बल्कि अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल और महंगी प्रॉपर्टीज़ व कार कलेक्शन के लिए भी चर्चा में हैं।

Published

on

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक
Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स अपनी लग्ज़री कार, आलीशान घर और महंगी ज्वेलरी को लेकर चर्चा में

रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस समय हर जगह ट्रेंड में है। शो के कंटेस्टेंट्स अपनी पर्सनल ड्रामा और गेम स्ट्रैटेजी के साथ-साथ अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल और महंगे शौकों को लेकर भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं। इस बार के सीज़न में कई ऐसे चेहरे हैं जो आलीशान घर, लग्ज़री कार और महंगी ज्वेलरी के मालिक हैं। आइए जानते हैं किन कंटेस्टेंट्स की रईसी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही है।

और भी पढ़ें : Arjun Kapoor और Malaika Arora की खास झलक: Homebound प्रीमियर पर दिलकश हग

Tanya Mittal – आलीशान कोठी और करोड़ों की ज्वेलरी

शो में अपनी दमदार मौजूदगी से पहचान बना चुकीं Tanya Mittal लगातार अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल की झलक देती रही हैं। उन्होंने खुद खुलासा किया कि उनके पास ग्वालियर में एक भव्य कोठी है। इतना ही नहीं, उनके पास महंगी साड़ियों का कलेक्शन और करोड़ों की ज्वेलरी है। शो में उनकी शानो-शौकत अकसर चर्चा का विषय बनी रहती है।

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक


Ashnoor Kaur – BMW और मुंबई का फ्लैट

यंग एक्ट्रेस Ashnoor Kaur ने महज 18 साल की उम्र में BMW कार खरीदकर सबको चौंका दिया था। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट में भी निवेश किया है। उनकी ये अचीवमेंट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं और उनकी रईस लाइफस्टाइल का सबूत देती हैं।

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक


Amaal Mallik – मुंबई का लग्ज़री अपार्टमेंट

मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र Amaal Mallik का नाम भी इस सीज़न में शामिल है। वह मुंबई के पॉश एरिया में अपने परिवार के साथ 2-BHK अपार्टमेंट में रहते हैं। मिनिमलिस्टिक इंटीरियर्स, आर्टवर्क्स और मॉडर्न लुक वाला उनका घर फैंस को खूब पसंद आता है। आमाल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने घर की झलक साझा करते रहते हैं।

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक


Awez Darbar – स्टाइलिश 3-BHK और लग्ज़री कार

कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार Awez Darbar का 3-BHK अपार्टमेंट हाल ही में रेनोवेट हुआ है, जिसे उनके भाई ने डिजाइन किया। उनके पास लग्ज़री कार भी है और वह सोशल मीडिया पर अपनी हाई-फाई लाइफस्टाइल के वीडियो और रील्स अक्सर डालते रहते हैं।

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक


Gaurav Khanna – अपार्टमेंट, कार और बाइक कलेक्शन

टीवी एक्टर Gaurav Khanna का नाम भी शो में सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट्स में शामिल है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं और लग्ज़री कार व बाइक्स के मालिक हैं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स उनके फैन्स को उनकी आलीशान लाइफस्टाइल की झलक देती हैं।

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक


Mridul – महंगी कारों का शौक

यूट्यूबर Mridul Tiwari भी शो में अपनी लग्ज़री कार कलेक्शन और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अकसर महंगी गाड़ियों और ब्रांडेड आइटम्स की झलक मिलती है।

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक


Baseer Ali – स्टाइलिश लाइफस्टाइल और फैशन कलेक्शन

मॉडल और एक्टर Baseer Ali का लाइफस्टाइल भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं। उनके पास महंगे ब्रांड्स के कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ का शानदार कलेक्शन है। हाल ही में वह Kundali Bhagya में अपनी भूमिका को लेकर भी सुर्खियों में आए थे।

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट्स की लग्ज़री लाइफस्टाइल Tanya Mittal की कोठी से लेकर Ashnoor Kaur की BMW तक

नतीजा

Bigg Boss 19 सिर्फ कंटेस्टेंट्स के गेम नहीं बल्कि उनकी रईसी और लग्ज़री लाइफस्टाइल का भी मंच बन गया है। Tanya Mittal की कोठी, Ashnoor Kaur की BMW, Awez Darbar का मॉडर्न अपार्टमेंट और Amaal Mallik का खूबसूरत घर फैंस को लगातार इंस्पायर कर रहे हैं। ये कंटेस्टेंट्स अपने गेम के साथ-साथ अपनी रईस ज़िंदगी के लिए भी शो के आकर्षण का हिस्सा बने हुए हैं।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Bigg Boss 19 में Gauahar Khan का गुस्सा Neelam Giri पर Awez Darbar को दिलासा देने के बाद भी जताई नाराज़गी - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *