Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 में कप्तानी की जंग गरमाई गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में जबरदस्त भिड़ंत

Bigg Boss 19 में कप्तानी टास्क ने घर का माहौल गरमा दिया, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में हुई सीधी टक्कर, घरवाले भी बंटे गुटों में नजर आए।

Published

on

Bigg Boss 19 कप्तानी टास्क में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट की भिड़ंत
Bigg Boss 19 में कप्तानी की जंग के दौरान भिड़े गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट

कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss 19 लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। सलमान खान होस्टेड इस शो में हर हफ्ते नई ड्रामेबाज़ी और विवाद देखने को मिल रहे हैं। इस बार घर में कप्तानी की कुर्सी को लेकर जबरदस्त टकराव देखने को मिला। दावेदारी में शामिल थे टीवी एक्टर गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट।

और भी पढ़ें : आर्यन खान की वेब सीरीज पर भड़के समीर वानखेड़े दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की मानहानि याचिका

कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत होते ही घर का माहौल गरमा गया। Bigg Boss ने घोषणा की – “अब वक्त आ गया है नए कैप्टन के चुनाव का।” इसके बाद घरवालों को अपने वोट डालने का मौका मिला। सबसे पहले वोट डाला सीनियर एक्ट्रेस कुनिक्का सदानंद ने। उन्होंने गौरव का समर्थन करते हुए फरहाना पर सीधा निशाना साधा और कहा – “फरहाना बेहद बदतमीज़ और बड़बोली लड़की है, इसलिए मैं उसका समर्थन नहीं कर सकती।”

Bigg Boss 19 कप्तानी टास्क में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट की भिड़ंत


वहीं Gangs of Wasseypur फेम ज़ीशान कादरी ने फरहाना का साथ दिया। उनका कहना था – “जीके (गौरव खन्ना) मुझे इसके सामने मजबूत नहीं लगते।”

इस दौरान प्रतिभागी प्रणीत ने भी फरहाना की आलोचना करते हुए कहा – “इसका टोन हमेशा रूड रहता है।” इसके उलट बसीर अली ने फरहाना को सपोर्ट तो किया लेकिन गौरव पर तंज कसते हुए कहा – “अभी आपका गेम शुरू हुआ है, शायद आगे जाकर मैं आपको वोट दूं।”

बात यहीं खत्म नहीं हुई। वोटिंग के दौरान गौरव खन्ना अचानक अपना आपा खो बैठे और गुस्से में चिल्ला पड़े –
“आप लोगों को कोई हक़ नहीं बनता कि मुझे बैकफुट पर खेलने वाला कहें। मैं जैसा हूं, वैसा ही रहूंगा।”

उनके इस तेवर ने घर का माहौल और गरमा दिया। दर्शकों का कहना है कि गौरव के गुस्से ने खेल को और दिलचस्प बना दिया है।

इससे पहले भी Bigg Boss 19 के घर में कप्तानी की कुर्सी पर कई बार विवाद देखने को मिला है। इससे पहले अमाल मलिक, बसीर अली और अभिषेक बजाज कप्तान रह चुके हैं। लेकिन इस बार मुकाबला गौरव और फरहाना के बीच इतना तीखा रहा कि घर दो गुटों में बंट गया।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस कप्तानी टास्क के नतीजे में कौन विजेता बनकर उभरता है और आगे घर का गेम किस करवट बैठता है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Bigg Boss 19 पर कॉपीराइट का शिकंजा चिकनी चमेली और धत्त तेरी की गानों पर 2 करोड़ का केस - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *