Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 में बायकॉट की मांग: अशनूर कौर ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर किया हमला, फैन्स बोले तुरंत बाहर करो

टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर और तान्या मित्तल की पुरानी दुश्मनी फूटी, सोशल मीडिया पर सलमान खान से सख्त कार्रवाई की अपील

Published

on

Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर का तान्या मित्तल पर हमला, फैन्स ने उठाई बेदखली की मांग
Bigg Boss 19 में अशनूर कौर और तान्या मित्तल की तीखी भिड़ंत के बाद सोशल मीडिया पर #EvictAshnoor ट्रेंड

रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस समय अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे की वजह से चर्चा में है। फिनाले नज़दीक है, दांव बड़ा है और घर के अंदर गुस्सा भी चरम पर दिख रहा है। लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा, क्योंकि कंटेस्टेंट अशनूर कौर ने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर लकड़ी का पट्टा चला दिया।

इस हफ्ते का Ticket to Finale टास्क घर के चार मज़बूत खिलाड़ियों – गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट – के बीच हुआ। लेकिन गेम के बीच अचानक अशनूर और तान्या की पुरानी अनबन फिर सामने आ गई। शुरुआत से ही दोनों के रिश्ते तल्ख़ रहे हैं, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि फैंस ने इसे साफ़-साफ़ हिंसा कह दिया।

प्रोमो में दिखाया गया कि गरम माहौल के बीच अशनूर गुस्से में आकर तान्या पर लकड़ी का पट्टा फेंकती हैं। तान्या दर्द से कराहती दिखती हैं, जबकि अशनूर के चेहरे पर किसी तरह का अफसोस नज़र नहीं आता। दर्शकों को यही रवैया सबसे ज़्यादा खटक गया।

और भी पढ़ें : Vijay Mallya की Net Worth 2025 जानकर हैरान रह जाएंगे लोग किंग ऑफ गुड टाइम्स की दौलत आज कितनी बची है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना Twitter) पर #EvictAshnoor और #JusticeForTanya जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। कई यूज़र्स ने शो के होस्ट सलमान ख़ान और चैनल Colors TV को टैग करते हुए सवाल उठाए कि नियम सभी के लिए बराबर क्यों नहीं हैं।

एक यूज़र ने लिखा:

“अगर किसी मेल कंटेस्टेंट ने ये किया होता तो अभी तक सीधा घर से बाहर हो जाता। अशनूर के लिए अलग रूल्स क्यों?”

दूसरे ने पोस्ट किया:

“तान्या को शुरू से टारगेट किया जा रहा है। टास्क हो या नॉमिनेशन, हर बार वही शिकार बनती है। अब तो Bigg Boss को इंटरफेयर करना ही होगा।”

कई फैंस ने पुरानी कंट्रोवर्सीज़ याद दिलाते हुए ये भी कहा कि Bigg Boss के घर में हिंसा पर हमेशा कड़ा रुख दिखाया गया है। पहले के सीज़न में धक्का-मुक्की या हल्की मारपीट पर भी कंटेस्टेंट को सज़ा या बेदखली मिल चुकी है, इसलिए लोग इस बार भी उसी तरह के एक्शन की मांग कर रहे हैं।

उधर, रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट टू फिनाले रेस में गौरव खन्ना सबसे आगे चल रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट्स और लाइव फ़ीड अपडेट्स में दावा किया गया कि गौरव ने टास्क में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फिनाले की सीट लगभग पक्की कर ली है। पहले से ही घर के कप्तान रह चुके गौरव को फैंस स्ट्रॉन्ग प्लेयर मानते हैं, जबकि कुछ लोगों को लगता है कि मेकर्स उन्हें फ़ेवर कर रहे हैं।

शो के लॉन्ग-टर्म फ़ॉलोअर्स का कहना है कि जैसे-जैसे फिनाले नज़दीक आता है, वैसा ही टास्क की टेंशन भी बढ़ जाती है। इस बार भी सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी स्ट्रैटेजी से गेम बचाने में लगे हैं – कोई इमोशनल कार्ड खेल रहा है, कोई विक्टिम कार्ड, तो कोई स्ट्रॉन्ग और अकेला वॉरियर बनकर सामने आना चाहता है।

Bigg Boss 19: टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर का तान्या मित्तल पर हमला, फैन्स ने उठाई बेदखली की मांग


अशनूर के सपोर्टर्स का तर्क है कि टास्क के दौरान गर्म माहौल में कभी-कभी रिएक्शन ज़्यादा हो जाता है और हो सकता है उनका इरादा तान्या को चोट पहुँचाने का न रहा हो। वहीं, तान्या के फैंस का कहना है कि स्क्रीन पर जो दिखा, वो गलती नहीं बल्कि साफ़-साफ़ अटैक लग रहा है और ऐसे बिहेवियर को ‘इमोशनल आउटबर्स्ट’ कहकर नॉर्मलाइज़ नहीं किया जा सकता।

अब नज़रें टिकी हैं वीकेंड के वार पर, जहां होस्ट सलमान ख़ान इस पूरे मुद्दे पर अपना फैसला रखेंगे। पिछले सीज़न में भी सलमान कई बार कंटेस्टेंट्स को हिंसा और बदतमीज़ी पर कड़ी फटकार लगा चुके हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी वो सख़्त शब्दों में मेसेज देंगे कि TRP के लिए किसी की सेफ़्टी से समझौता नहीं किया जाएगा।

टीवी इंडस्ट्री के कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि Bigg Boss जैसे शोज़ की पॉपुलैरिटी की एक बड़ी वजह ये भी है कि यहां रियल रिएक्शन्स देखने को मिलते हैं, लेकिन जब ये रिएक्शन फ़िज़िकल वायलेंस में बदल जाएं, तो वहाँ लिमिट तय करना ज़रूरी है। वरना यह मैसेज जाता है कि पब्लिक एंटरटेनमेंट के नाम पर कुछ भी बर्दाश्त कर लेगी।

फिलहाल दर्शक इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या Bigg Boss और Colors TV मेकर्स अशनूर कौर के खिलाफ सख्त स्टेप लेते हैं या फिर उन्हें सिर्फ़ वॉर्निंग देकर मामला ठंडा कर दिया जाएगा। जो भी हो, इतना तो तय है कि Bigg Boss 19 का ये विवाद फिनाले से पहले शो की सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली घटनाओं में से एक बन चुका है।

Continue Reading
2 Comments