Connect with us

Entertainment

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार फराह खान ने कुनिका सदानंद को सुनाई खरी खोटी तान्या मित्तल पर बयान पर भड़कीं

सलमान खान की जगह शो में उतरीं फराह खान, कुनिका सदानंद की बॉसी रवैये और तान्या मित्तल की परवरिश पर टिप्पणी को बताया गलत

Published

on

बिग बॉस 19 फराह खान ने तान्या मित्तल पर टिप्पणी को लेकर कुनिका सदानंद को फटकारा
बिग बॉस 19 में फराह खान ने कुनिका सदानंद को तान्या मित्तल पर टिप्पणी करने के लिए लताड़ा

टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो Bigg Boss 19 हर हफ्ते अपने ड्रामे और टकराव से सुर्खियों में रहता है। इस बार Weekend Ka Vaar एपिसोड में मेजबान Salman Khan मौजूद नहीं होंगे और उनकी जगह मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर Farah Khan नजर आएंगी।

और भी पढ़ें  : सैयारा का ओटीटी धमालः अहान पांडे और अनीत पड्ढा की जोड़ी ने फिर जीता दर्शकों का दिल

फराह खान अपने सख्त और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और इस बार उन्होंने घरवालों को जमकर फटकार लगाई। खासकर अभिनेत्री Kunickaa Sadanand को, जिनके रवैये और तान्या मित्तल की परवरिश पर दिए गए बयान ने दर्शकों को भी नाराज़ कर दिया।

कुनिका सदानंद पर फराह का गुस्सा

शो के प्रोमो में दिखाया गया कि फराह खान ने कुनिका को घर में उनके बॉसी रवैये के लिए आड़े हाथों लिया। फराह ने कहा – “कुनिका जी, घर में आपका रवैया देखकर हम चौंक गए। आपने किसी की प्लेट से खाना निकालकर वापस रख दिया, ये बिल्कुल गलत है।”

बिग बॉस 19 फराह खान ने तान्या मित्तल पर टिप्पणी को लेकर कुनिका सदानंद को फटकारा


उन्होंने आगे तान्या मित्तल की परवरिश पर टिप्पणी करने के लिए भी उन्हें फटकार लगाई। फराह का कहना था कि किसी की मां या उनके पालन-पोषण पर सवाल उठाना बेहद अपमानजनक है।

बेसिर अली और नेहा चुदासमा भी निशाने पर

फराह खान ने सिर्फ कुनिका ही नहीं, बल्कि घर के बाकी सदस्यों को भी आईना दिखाया। उन्होंने Baseer Ali को उनके बयानबाज़ी के लिए डांटा और Neha Chudasama को महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर गैरजिम्मेदाराना रवैये के लिए फटकार लगाई। फराह ने साफ कहा कि इस तरह के बयान समाज में औरतों की छवि को पीछे धकेलते हैं।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर प्रोमो वायरल होते ही दर्शकों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई फैंस ने फराह खान की तारीफ की कि उन्होंने सही मुद्दों को उठाया। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि शो में इस तरह के विवाद अब शो का हिस्सा बन गए हैं और इससे टीआरपी बढ़ाने का ही काम होता है।

आगे का माहौल और गरम

अब देखना यह होगा कि फराह खान की सख्त क्लास के बाद घर के सदस्य अपने व्यवहार में बदलाव लाते हैं या फिर आने वाले हफ्तों में विवाद और बढ़ते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *