Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 से बाहर होने पर टूटा Awez Darbar का दिल परिवार पर 2 करोड़ देने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Awez Darbar ने साफ किया कि उनकी फैमिली ने किसी भी तरह से पैसों के दम पर शो से बाहर निकलने का रास्ता नहीं चुना

Published

on

Bigg Boss 19 से बाहर हुए Awez Darbar बोले 2 करोड़ की अफवाहें झूठी हैं
Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद Awez Darbar ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

‘बिग बॉस 19’ का सफर हमेशा चौंकाने वाले मोड़ लाता है। इस बार घर से बाहर हुए Awez Darbar की एविक्शन ने फैंस को झकझोर कर रख दिया। सोशल मीडिया पर लोग मानने को तैयार ही नहीं थे कि इतने बड़े फैन फॉलोइंग वाले Awez को सबसे कम वोट मिले। इसके बाद तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं कि उनके परिवार ने मेकर्स को 2 करोड़ रुपये देकर उन्हें शो से बाहर करवाया।

और भी पढ़ें : शाहरुख खान बने अरबपति जानें जूही चावला ऋतिक रोशन करण जौहर और अमिताभ बच्चन की कितनी है दौलत

हालांकि, खुद Awez ने इन सारी चर्चाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा—
“अगर मुझे ही दो करोड़ रुपये देने पड़ते तो मैं शो में 50 लाख जीतने क्यों जाता? यह सब बिल्कुल झूठ है। मेरी फैमिली भी मेरे एविक्शन से उतनी ही शॉक्ड है जितना कि मैं। अगर हमने पैसा दिया होता तो हम सोशल मीडिया पर इतनी नाराज़गी क्यों जताते?”

Bigg Boss 19 से बाहर हुए Awez Darbar बोले 2 करोड़ की अफवाहें झूठी हैं


शुबी जोशी की एंट्री को लेकर उठे सवाल

खबरें यह भी आईं कि शो मेकर्स Shubi Joshi को वाइल्ड कार्ड के तौर पर लाने वाले थे। शुबी ने कई बार इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका Awez के साथ रिश्ता था और उन्होंने उनका दिल तोड़ा। माना जा रहा था कि Awez की इमेज बचाने के लिए परिवार ने 2 करोड़ देकर उन्हें शो से बाहर करवाया। लेकिन Awez ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा—
“मैं किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं था। मैं किसी को बदनाम नहीं करना चाहता। मेरी मंगेतर Nagma Mirajkar को मेरी जिंदगी के बारे में सब पता है और हमें किसी को सफाई देने की ज़रूरत नहीं है। हम अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं।”

घरवालों से नाराज़ Awez

Awez ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि घर के बाकी सदस्य उनकी पीठ पीछे गलत बातें करते रहे। शो में Baseer Ali और Amaal Mallik ने उन पर अफेयर के आरोप लगाए थे। Awez ने कहा—
“जो लोग सामने आकर मुझसे माफी मांगते थे, वही मेरी पीठ पीछे बातें बनाते रहे। मैं यह सोचकर उन्हें इग्नोर करता रहा कि शायद ये गलती से बोल रहे हैं। लेकिन असलियत जानकर मैं बहुत हर्ट हुआ।”

एविक्शन ने किया दिल तोड़

Awez का कहना है कि जिस तरह से उन्हें शो से बाहर किया गया, वह बेहद दिल तोड़ने वाला था। उन्हें अलविदा कहने का मौका तक नहीं मिला। उन्होंने सोचा था यह कोई मज़ाक है और उन्हें वापस बुला लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाहर आकर उन्होंने कहा—
“मेरे दोस्तों को रोते हुए और मेरा नाम पुकारते हुए सुनना बहुत मुश्किल था। मैं बस उन्हें कहना चाहता था कि खेलते रहो और मज़बूती से खड़े रहो।”

Awez Darbar का एविक्शन ‘बिग बॉस 19’ के इस सीजन का अब तक का सबसे विवादित मोड़ माना जा रहा है। शो के फैंस अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या मेकर्स ने सचमुच गेम को मैनिपुलेट किया या फिर यह सिर्फ अफवाहों का खेल है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *