Connect with us

Sports

Ravindra Jadeja नहीं तो कौन? Ashwin की भविष्यवाणी ने CSK फैंस को चौंकाया, 20 साल के खिलाड़ी पर जताया भरोसा

IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI पर रविचंद्रन अश्विन ने रखा अपना नजरिया, युवा चेहरे को बड़ी जिम्मेदारी

Published

on

IPL 2026 से पहले CSK की संभावित टीम को लेकर रविचंद्रन अश्विन की राय चर्चा में
IPL 2026 से पहले CSK की संभावित टीम को लेकर रविचंद्रन अश्विन की राय चर्चा में

IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम में रवींद्र जडेजा की कमी को कौन पूरा करेगा। इस सवाल पर अब रविचंद्रन अश्विन की राय सामने आई है, जिसने क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है।

अश्विन का मानना है कि जडेजा की जगह किसी सीनियर खिलाड़ी को नहीं, बल्कि 20 वर्षीय उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर को मौका मिलना चाहिए। गौरतलब है कि IPL 2026 से पहले जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड कर लिया, जिससे CSK का संतुलन बदल गया।

14.2 करोड़ की बोली और बढ़ी उम्मीदें

IPL 2026 मिनी ऑक्शन में प्रशांत वीर CSK के सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज साबित हुए। महज़ नौ T20 मुकाबले खेलने वाले इस युवा खिलाड़ी पर फ्रेंचाइज़ी ने 14.2 करोड़ रुपये खर्च किए। इतनी बड़ी रकम यह साफ संकेत देती है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य का अहम खिलाड़ी मान रही है।

और भी पढ़ें : Jemimah Rodrigues की तूफानी पारी से भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा

अश्विन के मुताबिक, जडेजा की अनुपस्थिति में वीर को सीधे प्लेइंग XI में उतारना जोखिम भरा जरूर है, लेकिन यही CSK की पहचान भी रही है—युवाओं पर भरोसा और उन्हें बड़े मंच के लिए तैयार करना।

अश्विन की सुझाई हुई CSK प्लेइंग XI

CSK के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विन ने अपनी पसंदीदा टीम का खाका पेश किया। उनके अनुसार, आयुष म्हात्रे को संजू सैमसन के साथ ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए।

मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस और प्रशांत वीर को अहम भूमिका सौंपी गई है। वहीं, नंबर सात पर अनुभव का तड़का लगाते हुए एमएस धोनी को रखा गया है।

IPL 2026 से पहले CSK की संभावित टीम को लेकर रविचंद्रन अश्विन की राय चर्चा में


गेंदबाज़ी विभाग में अकील हुसैन या मैट हेनरी, साथ में खलील अहमद, नाथन एलिस और नूर अहमद को शामिल किया गया।

इम्पैक्ट प्लेयर में सरफराज नहीं, नए नाम

दिलचस्प बात यह रही कि अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर की सूची में सरफराज खान को प्राथमिक विकल्प नहीं माना। उनकी सूची में अंशुल कंबोज, कार्तिक शर्मा, श्रेयस गोपाल जैसे नाम शामिल रहे।

CSK की रणनीति साफ

ऑक्शन में नौ खिलाड़ियों को साइन करने के साथ CSK ने यह साफ कर दिया है कि टीम अनुभव और युवा जोश का संतुलन बनाकर चलना चाहती है। जैक फॉल्क्स और मैट हेनरी जैसे तेज़ गेंदबाज़ों की एंट्री से पेस अटैक भी मजबूत हुआ है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या IPL 2026 के पहले ही मुकाबले में प्रशांत वीर को जडेजा की जगह मैदान में उतरने का मौका मिलता है या CSK कोई और चौंकाने वाला फैसला लेती है।