Uttar Pradesh News
संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी का तबादला अब फिरोजाबाद, बने एएसपी ग्रामीण
21 महीने की तैनाती के बाद संभल से विदाई, अब ‘चूड़ियों के शहर’ फिरोजाबाद में संभालेंगे नई जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से पहचान बनाने वाले अर्जुन अवार्ड विजेता अधिकारी अनुज चौधरी को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। लगभग 21 महीने तक संभल में सीओ रहते हुए चर्चाओं में रहने वाले अनुज चौधरी का तबादला अब फिरोजाबाद कर दिया गया है। प्रमोशन पाकर वह अब एएसपी ग्रामीण के पद पर कार्यभार संभालेंगे।
संभल से यादगार तैनाती
संभल में तैनाती के दौरान अनुज चौधरी का नाम कई बार सुर्खियों में रहा। चाहे कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना हो या अपराधियों पर नकेल कसना, उन्होंने अपने कड़े फैसलों से जिले में अलग छाप छोड़ी। स्थानीय लोगों के बीच भी उनकी कार्यशैली की खूब चर्चा होती रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके काम की तारीफ की थी।
खेल और पुलिस सेवा का अनोखा संगम
अनुज चौधरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे सिर्फ पुलिस अधिकारी ही नहीं बल्कि एक नामचीन खिलाड़ी भी रहे हैं। अर्जुन अवार्ड से सम्मानित अनुज चौधरी ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। खेल के मैदान से लेकर पुलिस की वर्दी तक उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें खास पहचान दिलाई है।

अब ‘चूड़ियों के शहर’ में नई चुनौती
फिरोजाबाद, जिसे देशभर में ‘चूड़ियों के शहर’ के नाम से जाना जाता है, अपराध और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से अछूता नहीं है। यहां ग्रामीण एएसपी के रूप में अनुज चौधरी की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है। पुलिस महकमे को उम्मीद है कि उनकी सख्त कार्यशैली और अनुशासनप्रिय रवैया अपराध नियंत्रण में कारगर साबित होगा।
प्रमोशन से बढ़ा मनोबल
सीओ से एएसपी बनने की यह उपलब्धि न सिर्फ अनुज चौधरी के करियर के लिए मील का पत्थर है, बल्कि यूपी पुलिस के लिए भी गर्व का विषय है। खेल और सेवा दोनों में उनकी उपलब्धियों का असर उनके कामकाज में झलकता है। संभल में उनके कार्यकाल की मिसालें लंबे समय तक याद रखी जाएंगी।
जनता की उम्मीदें
फिरोजाबाद की जनता को अब उनसे नई उम्मीदें हैं। स्थानीय लोग मानते हैं कि जिस तरह उन्होंने संभल में अपराधियों को सख्ती से निपटाया, उसी तरह यहां भी बेहतर कानून-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे।
For more Update http://www.dainikdiary.com
