Connect with us

cricket

Anil Kumble on RCB IPL 2026: Venkatesh Iyer को लेकर बड़ा संकेत, ‘He will not be in the playing XI’

Bengaluru फ्रेंचाइज़ी की रणनीति पर Kumble की साफ राय, शुरुआती मैचों में बाहर रह सकते हैं Venkatesh Iyer

Published

on

Anil Kumble on RCB IPL 2026: Venkatesh Iyer को लेकर बड़ा संकेत, ‘He will not be in the playing XI’
Anil Kumble IPL 2026 को लेकर RCB की रणनीति पर चर्चा करते हुए

आईपीएल 2026 से पहले Anil Kumble ने Royal Challengers Bengaluru की रणनीति को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला बयान दिया है। दिग्गज भारतीय स्पिनर का मानना है कि RCB के नए ऑलराउंडर Venkatesh Iyer को शुरुआती मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है।

Kumble के मुताबिक, RCB एक settled winning combination के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहती और यही वजह है कि Venkatesh Iyer जैसे बड़े नाम को भी शुरुआत में बाहर बैठना पड़ सकता है। यह बयान ऐसे समय आया है जब IPL 2026 को लेकर टीम कॉम्बिनेशन पर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

RCB ने हाल ही में Venkatesh Iyer को ₹7 करोड़ में अपनी टीम से जोड़ा, जबकि इससे पहले के सीजन में Kolkata Knight Riders ने उन्हें ₹20 करोड़ से ज्यादा की बड़ी रकम में खरीदा था। हालांकि, पिछला IPL सीजन Iyer के लिए खास नहीं रहा। उन्होंने KKR के लिए सिर्फ 7 पारियों में 142 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इसी प्रदर्शन के बाद KKR ने उन्हें रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया।

JioStar पर चर्चा के दौरान Anil Kumble ने कहा,

Anil Kumble on RCB IPL 2026: Venkatesh Iyer को लेकर बड़ा संकेत, ‘He will not be in the playing XI’

“Venkatesh Iyer शुरुआत में playing eleven में नहीं होंगे। आप किसी जीतती हुई टीम में शक पैदा नहीं करना चाहते। शायद यही वजह है कि RCB ने Ravi Bishnoi के पीछे ज्यादा जोर नहीं लगाया, ताकि Suyash Sharma जैसे खिलाड़ियों को असुरक्षा महसूस न हो।”

Kumble ने यह भी साफ किया कि RCB की ऑक्शन रणनीति बेहद संतुलित रही। उन्हें लगा था कि Venkatesh Iyer के लिए बोली में वे पीछे रह जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फ्रेंचाइज़ी उन्हें किफायती कीमत पर हासिल करने में सफल रही।

RCB की टीम संरचना की तारीफ करते हुए Kumble ने कहा कि फ्रेंचाइज़ी ने core group को बनाए रखा है और सिर्फ ज़रूरी जगहों पर ही बैकअप खिलाड़ियों को जोड़ा है। उन्होंने बताया कि

  • Jacob Duffy को Josh Hazlewood के बैकअप के तौर पर रखा गया है
  • Jordan Cox को Phil Salt के like-for-like रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया है
  • वहीं Mangesh Yadav को Yash Dayal के बैकअप लेफ्ट-आर्म सीमर के रूप में शामिल किया गया है

Kumble का मानना है कि RCB ने जोखिम लेने के बजाय stability और depth पर फोकस किया है, जो IPL जैसे लंबे टूर्नामेंट में बेहद जरूरी होता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2026 की शुरुआत में RCB किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है और क्या Venkatesh Iyer को अपनी जगह के लिए इंतजार करना पड़ता है या फिर हालात बदलते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *