KBC
केबीसी पर Amitabh Bachchan ने पोते Agastya Nanda की ली चुटकी साड़ी का पल्लू संभालते देख बोले ये काम तुम्हें पहले कभी करते नहीं देखा
फिल्म इक्कीस के प्रमोशन में पहुंचे अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया को देखकर बिग बी ने मस्ती भरे अंदाज़ में किया पोते को शर्मिंदा
टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज़ शो Kaun Banega Crorepati के सेट पर उस वक्त माहौल बेहद हल्का-फुल्का और पारिवारिक हो गया, जब Amitabh Bachchan ने अपने पोते Agastya Nanda की सबके सामने मज़ाकिया अंदाज़ में टांग खिंचाई कर दी। मौका था अगस्त्य की दूसरी फिल्म Ikkis के प्रमोशन का, जिसमें उनके साथ सह-कलाकार Simar Bhatia भी मौजूद थीं।
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने गौर किया कि अगस्त्य नंदा किस तरह सिमर भाटिया की साड़ी का पल्लू संभालते हुए उन्हें हॉटसीट पर बैठने में मदद कर रहे थे। बस फिर क्या था—बिग बी ने तुरंत इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने अगस्त्य को ज़िंदगी में पहली बार ऐसा करते देखा है।
अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा, “मैंने देखा कि आप उनकी साड़ी का पल्लू संभाल रहे थे और बैठने में मदद कर रहे थे। इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं, लेकिन सच कहूं तो मैंने आपको ये काम पहले कभी करते नहीं देखा। क्या वजह है?”

इससे पहले शो में बातचीत के दौरान सिमर भाटिया ने मज़ाक में कहा कि अगस्त्य ने उन्हें डराया था और बताया था कि केबीसी के मंच पर बहुत ज़्यादा ‘डेकोरम’ रखना पड़ता है। इस पर अमिताभ बच्चन ने तुरंत सिमर को सहज महसूस कराते हुए कहा, “कोई डेकोरम-वेकोरम नहीं है। जो मन करे बोलिए, आराम से रहिए।”
जब अगस्त्य ने सफाई दी कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, तो बिग बी ने फिर चुटकी ली—“आप उसे डरा क्यों रहे हो?” इस पूरे पल ने शो के माहौल को और भी दिलचस्प बना दिया।
इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता Dharmendra को भी याद किया। उन्होंने फिल्म शोले के एक सीन का किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे धर्मेंद्र ने एक दृश्य में उन्हें इतनी ज़ोर से पकड़ लिया था कि उनका दर्द असली लगने लगा। बिग बी ने हंसते हुए कहा कि धर्मेंद्र ‘पहलवान’ जैसे मजबूत थे और वही सीन उनकी असली पीड़ा की वजह बना।
गौरतलब है कि Ikkis धर्मेंद्र की मरणोपरांत रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की भावनाएं और भी जुड़ गई हैं।
केबीसी का यह एपिसोड न सिर्फ फिल्म प्रमोशन के लिहाज़ से खास रहा, बल्कि इसलिए भी यादगार बन गया क्योंकि दर्शकों को बच्चन परिवार का एक अनदेखा, बेहद मानवीय और हंसी-ठिठोली से भरा पल देखने को मिला।
और पढ़ें- DAINIK DIARY