Entertainment
KBC 17 में अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन की हाइट पर किया मजेदार मजाक हंसी से लोटपोट हुए दर्शक
कौन बनेगा करोड़पति 17 के ताज़ा एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को लेकर किया ह्यूमर से भरा किस्सा

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 17 हमेशा ही रोचक किस्सों और भावुक पलों के लिए जाना जाता है। इस बार शो में हंसी-ठहाकों का माहौल तब बना जब बिग बी ने अपनी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन की हाइट को लेकर मजाक किया।
52 साल की शादी का जिक्र
एपिसोड में हॉटसीट पर पहुंचीं कंटेस्टेंट आशा धीर्यान से बातचीत के दौरान अमिताभ से उनकी पत्नी की तारीफ करने को कहा गया। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “देवीजी हमारे ब्याह को 52 साल हो गए हैं, बावन साल तक उन्होंने हमें झेला, इस से ज़्यादा तारीफ और क्या हो सकती है।” उनकी यह बात सुनकर स्टूडियो तालियों और हंसी से गूंज उठा।

जया बच्चन पर हाइट वाला मजाक
बातचीत के दौरान आशा ने अपनी लव स्टोरी शेयर की और बताया कि उनके पति उन्हें पहली नजर में पसंद कर बैठे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी उनकी छोटी कद वाली सहेली उनके पति को डांटती थी। इस पर अमिताभ बच्चन ने तुरंत मजाकिया लहजे में कहा, “ये तो हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। छोटी कद की सहेली ऊपर देखकर पति को डांटे, ये तो हमारी जिंदगी में रोज का किस्सा है।”
उनकी इस बात को सुनकर हर कोई समझ गया कि वो अपनी पत्नी जया बच्चन की तरफ इशारा कर रहे हैं। पूरा सेट हंसी से गूंज उठा।
और भी पढ़ें : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी बॉलीवुड सितारों ने बरसाया प्यार
दर्शकों ने किया खूब एंजॉय
सोशल मीडिया पर भी यह मजाकिया क्लिप वायरल हो रहा है। फैन्स ने लिखा कि बिग बी का ह्यूमर टाइमिंग हमेशा लाजवाब होता है। एक यूज़र ने कमेंट किया – “इतनी शालीनता से मजाक करने की कला सिर्फ अमिताभ बच्चन के पास है।”

हाल के प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में 2024 की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म कैल्कि 2898 एडी में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे। इसके अलावा वे तमिल फिल्म वेट्टैयन में रजनीकांत और राणा दग्गुबाती के साथ दिखे। अब चर्चाएं हैं कि वे नितेश तिवारी की रामायण में भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और साईं पल्लवी मुख्य किरदारों में होंगे।
उनका शो कौन बनेगा करोड़पति 17 सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और Sony LIV ऐप पर प्रसारित हो रहा है।