Connect with us

Sports

एशिया कप जीत पर अमिताभ बच्चन का अनोखा जश्न अभिषेक बच्चन के नाम से पाकिस्तान पर तंज

भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट से ऐतिहासिक जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर जश्न मनाया और शोएब अख्तर की जुबान फिसलने पर मज़ेदार तंज कसा।

Published

on

Amitabh Bachchan Trolls Pakistan Abhishek Bachchan Joke After India Asia Cup Win
अमिताभ बच्चन ने भारत की एशिया कप जीत पर शोएब अख्तर की गलती को पकड़कर पाकिस्तान को मज़ेदार अंदाज़ में ट्रोल किया।

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल का रोमांच पूरे देशवासियों को हमेशा याद रहेगा। भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद हर तरफ जश्न का माहौल था और बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी खुशी छुपा नहीं पाए।

सबसे ख़ास अंदाज़ में जश्न मनाया अमिताभ बच्चन ने। बिग बी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा –

“T 5516(i) – जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played ‘Abhishek Bachchan’ .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !! बोलती बंद !! जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!”

शोएब अख्तर की जुबान फिसली

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने फाइनल से पहले एक टीवी शो में चर्चा के दौरान अभिषेक शर्मा की जगह गलती से अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया। उन्होंने कहा – “अगर पाकिस्तान, अभिषेक बच्चन को आउट कर देता है तो भारत की मिडिल ऑर्डर की हालत खराब हो जाएगी।”

उनकी यह गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और भारतीय फैंस ने इस पर जमकर मज़ाक उड़ाया।

अभिषेक बच्चन का मज़ेदार जवाब

इस मामले में खुद अभिषेक बच्चन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने शोएब को रिप्लाई करते हुए लिखा –
“Sir, with all due respect… don’t think they’ll even manage that! And I’m not even good at playing cricket.”

उनके इस जवाब पर फैन्स ने खूब मज़ा लिया और बिग बी ने भी उसी पर चुटकी लेते हुए पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया।

amitabh bachchan trolls pakistan


बॉलीवुड से बधाइयों की बरसात

भारत की इस शानदार जीत पर बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई दी।

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा – “What a match tonight! India showed grit, fire & heart. Unbeaten champions! You make us all proud 🇮🇳.”
  • प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया – “Wow !!! What a game. CONGRATULATIONS to Team India 🇮🇳 for winning the Asia Cup ! Thank you Tilak, Shivam & Kuldeep for this thrilling victory Ting !”
  • विवेक ओबेरॉय ने लिखा – “Saamne koi bhi ho, Bhaarat TILAK lagaakar hi ghar bhejega. 🇮🇳 Kuldeep की 4 विकेट और Tilak की शानदार पारी इस जीत के असली हीरो रहे।”

टीम इंडिया का जलवा

भारतीय टीम ने इस फाइनल में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। तिलक वर्मा, शिवम दुबे और कुलदीप यादव ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह जीत न सिर्फ मैदान पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी भारतीयों के लिए गर्व का पल रही, जहां सेलेब्स से लेकर आम फैंस तक ने जश्न मनाया और पाकिस्तान पर मज़ेदार तंज कसे।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: इंग्लैंड टीम के इस महान खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट 15 साल का सफर हुआ खत्म फैंस को लगा बड़ा झटका - Dainik Di

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *