Entertainment
Pushpa’ स्टाइल में AGT के मंच पर भारतीय डांस ग्रुप का धमाका Allu Arjun बोले – Wow Mind Blowing
अमेरिका के पॉपुलर रियलिटी शो America’s Got Talent में भारतीय डांस ग्रुप B Unique Crew ने ‘जोक्के जोक्के मेके’ पर ऐसा परफॉर्म किया कि जज ही नहीं, Allu Arjun भी हो गए फैन।

भारतीय टैलेंट एक बार फिर इंटरनेशनल मंच पर छा गया है। अमेरिका के मशहूर टैलेंट शो America’s Got Talent के सीज़न 20 में भारतीय डांस ग्रुप B Unique Crew ने फिल्म Pushpa के गाने “Jokke Jokke Meke” पर ऐसा जबरदस्त रोबोटिक डांस किया कि स्टेज तालियों से गूंज उठा।
और भी पढ़ें : हर फिल्म में दिखने वाले शाद रंधावा कौन हैं? मुमताज़ के भांजे और दारा सिंह के रिश्तेदार की अनसुनी कहानी
परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है, और इसे देखकर खुद पुष्पा फेम सुपरस्टार Allu Arjun भी अपने आपको तारीफ करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा –
“Wow Mind Blowing!”
जज Simon Cowell, Sofia Vergara और Mel B ने इस एक्ट को “सीज़न का बेस्ट परफॉर्मेंस” बताया।
B Unique Crew की कोरियोग्राफी, एनर्जी और परफेक्ट सिंक्रोनाइजेशन ने न सिर्फ दर्शकों को बल्कि दुनियाभर के नेटिज़न्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनका परफॉर्मेंस न केवल डांस का प्रदर्शन था, बल्कि भारतीय संस्कृति और सिनेमा का ग्लोबल प्रेजेंटेशन भी था।
फिल्म Pushpa: The Rise 2021 में रिलीज़ हुई थी और इसने लगभग ₹350 करोड़ का बिज़नेस कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में Allu Arjun ने लाल चंदन की तस्करी करने वाले Pushpa Raj की भूमिका निभाई थी।
अब Pushpa 2: The Rule और Pushpa 3: The Rampage पर काम चल रहा है। वहीं, एक और बड़ी खबर ये है कि Allu Arjun जल्द ही Atlee की फिल्म AA22xA6 में Deepika Padukone के साथ नज़र आएंगे — ये दोनों की पहली ऑनस्क्रीन जोड़ी होगी।
America’s Got Talent Season 20 फिलहाल NBC और Peacock पर हर मंगलवार को नए एपिसोड्स के साथ स्ट्रीम हो रहा है।
B Unique Crew की यह जीत सिर्फ उनके टैलेंट की नहीं, बल्कि भारत के ग्लोबल टैलेंट की भी जीत है। ‘Thaggede Le’ अब सिर्फ डायलॉग नहीं, बल्कि एक ग्लोबल जोश बन चुका है।
Pingback: ‘Coolie’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल: क्या रजनीकांत फिर निभा रहे हैं 'Thee' वाला किरदार? - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: 'Son Of Sardaar 2' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी चौथे दिन आया बड़ा झटका - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: तलाक पर चहल के बयान के बाद धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दुबई से पोस्ट कर दिया करारा जवाब - Dainik Diary - Authenti