Entertainment
Bigg Boss 19 जीतते ही Gaurav Khanna को झटका, 25 घंटे में बंद हुआ YouTube चैनल
Salman Khan के शो Bigg Boss 19 के विनर Gaurav Khanna का नया YouTube चैनल लॉन्च के एक दिन के भीतर ही हुआ डिसेबल, फैंस हुए परेशान
Bigg Boss 19 के विजेता Gaurav Khanna इस वक्त अपनी जीत का जश्न मना ही रहे थे कि इसी बीच उनके साथ एक हैरान करने वाली घटना सामने आ गई। शो जीतने के बाद Gaurav Khanna ने सोशल मीडिया पर अपने नए YouTube चैनल की घोषणा की थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चैनल लॉन्च के महज़ 25 घंटे के भीतर ही बंद कर दिया गया।
यह मामला तब सामने आया जब Reddit पर एक यूज़र ने दावा किया कि Gaurav Khanna के YouTube चैनल का लिंक अब काम नहीं कर रहा है। जब उनके Instagram स्टोरी में दिए गए लिंक पर क्लिक किया गया, तो स्क्रीन पर लिखा आया—
“This video is no longer available because the YouTube account associated with this video has been terminated.”
फैंस में मचा हड़कंप
YouTube चैनल के अचानक बंद होने से Gaurav Khanna के फैंस काफी परेशान नजर आए। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूज़र ने लिखा,
“लगता है आर्टिफिशियल ट्रैफिक या बॉट्स की वजह से ऐसा हुआ है। कई नए चैनल एक ही दिन में बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़ लेते हैं, YouTube ऐसे मामलों में अकाउंट बंद कर देता है।”
और भी पढ़ें : राशिद खान का जादू, पोलार्ड की माइंडगेम: आख़िरी ओवरों में पलटा मैच
वहीं एक अन्य फैन ने कहा,
“सेलेब्रिटी चैनलों के साथ ऐसा अक्सर होता है। अचानक सब्सक्राइबर बढ़ने पर YouTube अलर्ट हो जाता है। उम्मीद है Gaurav Khanna की टीम जल्द ही चैनल वापस ले आएगी।”
पहले वीडियो में क्या बोले थे Gaurav Khanna
अपने पहले YouTube वीडियो में Anupamaa फेम अभिनेता ने Bigg Boss 19 के अपने सफर को याद किया था। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि दर्शकों की भी है।

उन्होंने अपने सह-प्रतिभागियों Pranit More और Mridul Tiwari का जिक्र करते हुए कहा,
“जो लोग मुझे शो में पसंद नहीं कर पाए, मैं अगली बार और बेहतर बनने की कोशिश करूंगा। Pranit और Mridul ने ही मुझे सोशल मीडिया जॉइन करने के लिए मोटिवेट किया। मैं इस दुनिया में नया हूं, लाइव जाना भी ठीक से नहीं जानता, लेकिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हूं।”
Bigg Boss 19 का धमाकेदार फिनाले
Salman Khan द्वारा होस्ट किया गया Bigg Boss 19 इसी महीने खत्म हुआ। ग्रैंड फिनाले में कई चौंकाने वाले एलिमिनेशन देखने को मिले। पहले Amaal Mallik, फिर Tanya Mittal और उसके बाद Pranit More शो से बाहर हुए।
अंत में Gaurav Khanna और Farrhana Bhatt के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें Gaurav Khanna ने बाज़ी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता के तौर पर उन्हें ₹50 लाख की प्राइज मनी भी मिली।
अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या Gaurav Khanna का YouTube चैनल जल्द बहाल होगा या नहीं।
