Connect with us

Entertainment

Akshay Oberoi का खुलासा Vivek Oberoi से नहीं है कोई रिश्ता बोले हमारे परिवार कभी साथ नहीं रहे

एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने इंटरव्यू में बताया क्यों नहीं लिया कभी विवेक ओबेरॉय का नाम इंडस्ट्री में काम पाने के लिए

Published

on

Akshay Oberoi says no real relationship with cousin Vivek Oberoi families never got along
अक्षय ओबेरॉय ने कहा विवेक ओबेरॉय से नहीं है असली रिश्ता हमारे परिवार कभी साथ नहीं रहे

बॉलीवुड और ओटीटी पर अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुके अक्षय ओबेरॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने परिवार और खासकर कज़िन विवेक ओबेरॉय से रिश्तों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।

अक्षय, वेटरन एक्टर सुरेश ओबेरॉय के भतीजे और विवेक ओबेरॉय के कज़िन हैं, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि उनके और विवेक के बीच कभी कोई असली रिश्ता नहीं रहा।

Akshay Oberoi says no real relationship with cousin Vivek Oberoi families never got along


“हमारे परिवार कभी साथ नहीं रहे”

अक्षय ने बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया तो किसी को यह भी पता नहीं था कि वे विवेक ओबेरॉय से जुड़े हुए हैं। कास्टिंग डायरेक्टर्स तक को इसका अंदाज़ा नहीं था। उन्होंने कहा—

“मैंने कभी विवेक का नाम इस्तेमाल नहीं किया। क्योंकि रिश्ता ही नहीं था तो क्या कहता? मैं ये गर्व से नहीं, दुख से कहता हूँ कि हमारे बीच कोई असली रिश्ता नहीं था। हमारे परिवार कभी साथ नहीं रहे। इसलिए मैं अपनी राह पर अकेला ही चला।”

इंडस्ट्री में संघर्ष

अक्षय ने साफ किया कि उनके पास कोई गॉडफादर या मेंटर नहीं था। उन्होंने अपनी मेहनत और दोस्तों के सहारे इंडस्ट्री में जगह बनाई। उन्होंने कहा, “अब जब मैं कहीं पहुंच रहा हूँ, लोग कनेक्शन जोड़ रहे हैं। पत्रकार पूछते हैं, डायरेक्टर्स कहते हैं कि तुमने कभी बताया क्यों नहीं। तो मैं कहता हूँ—बताने के लिए कुछ होना चाहिए। जब रिश्ता ही नहीं था तो क्या बताता।”

Akshay Oberoi says no real relationship with cousin Vivek Oberoi families never got along


फिर भी जताया सम्मान

हालांकि अक्षय ने यह भी माना कि विवेक और सुरेश ओबेरॉय दोनों बेहतरीन कलाकार हैं और वे इस परिवार का हिस्सा होने पर सम्मानित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि काश परिवार के रिश्ते बेहतर होते तो वे साथ में कुछ कर सकते थे।

Akshay Oberoi says no real relationship with cousin Vivek Oberoi families never got along


आने वाली फिल्में

अक्षय ओबेरॉय जल्द ही “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” में नजर आएंगे। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। इसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

वहीं विवेक ओबेरॉय इन दिनों “मस्ती 4” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म की रिलीज़ डेट का अभी इंतज़ार है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: परम सुंदरी रिव्यू जानें जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई रोमांटिक कहानी का हाल - Dainik Diary - Auth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *