Connect with us

Sports

विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर मचा बवाल BCCI का बड़ा बयान आया सामने

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया साफ़ विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी वनडे खेल रहे हैं इसलिए विदाई सीरीज की जरूरत नहीं

Published

on

विराट कोहली रोहित शर्मा रिटायरमेंट पर BCCI का बड़ा बयान सभी अफवाहों पर लगा विराम
विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट चर्चा पर BCCI ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा का विषय दो दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या दोनों खिलाड़ी अब संन्यास लेने वाले हैं? दरअसल, कोहली और रोहित पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से विदा ले चुके हैं और अब केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं।

और भी पढ़ें : AUS vs RSA 2nd ODI ऑस्ट्रेलिया की लगातार हार ने खोली पोल इन 3 वजहों से समझिए पूरा खेल

भारत का अगला बड़ा टूर्नामेंट फरवरी में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 था और अब टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलेगी। इसका मतलब है कि फैंस को अपने पसंदीदा सितारों को मैदान पर देखने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा। इसी बीच यह चर्चा भी तेज हो गई है कि कहीं यह सीरीज़ दोनों दिग्गजों की आखिरी तो नहीं।

हाल ही में एक पॉडकास्ट में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से यह सवाल पूछा गया कि क्या बोर्ड उन्हें सचिन तेंदुलकर की तरह विदाई सीरीज़ देगा। शुक्ला का जवाब काफ़ी सख्त था। उन्होंने कहा—
“वो रिटायर कहां हुए? विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों वनडे खेल रहे हैं। जब वे खेल रहे हैं तो विदाई की क्या जरूरत है? हां, उन्होंने दो फॉर्मेट से अलग होने का फैसला लिया है लेकिन अभी वनडे क्रिकेट जारी है। ज़रूरत से ज़्यादा सोचने की कोई बात नहीं है।”

शुक्ला ने यह भी दोहराया कि BCCI की नीति बिल्कुल स्पष्ट है—कोई खिलाड़ी तभी रिटायर होता है जब वह खुद फैसला ले। बोर्ड कभी किसी पर दबाव नहीं डालता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “विराट बेहद फिट हैं और रोहित शानदार फॉर्म में हैं। विदाई की चिंता करने की अभी कोई वजह नहीं है।”

वहीं दूसरी तरफ, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों को विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलनी चाहिए ताकि चयन की संभावनाएं मज़बूत हों। इस पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी और इसे पूरी तरह से “बेतुकी बातें” करार दिया।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा—
“विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा। तब तक भारत सिर्फ नौ वनडे खेलेगा। 3 ऑस्ट्रेलिया से, 3 दक्षिण अफ्रीका से और 3 न्यूज़ीलैंड से। यानी कुल मिलाकर 100 दिन में सिर्फ 9 दिन का क्रिकेट। इस बीच खिलाड़ियों को फर्स्ट क्लास मैच खेलने का मौका भी नहीं मिलेगा। ऐसे में घरेलू टूर्नामेंट से उनकी जगह पक्की होने वाली बात पूरी तरह निरर्थक है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर रोहित और विराट टेस्ट क्रिकेट खेलते रहते और वनडे छोड़ते, तो क्रिकेटिंग रिद्म में रहना कहीं आसान होता।

इन बयानों से साफ है कि फिलहाल कोहली और रोहित को लेकर विदाई की कोई योजना नहीं है। फैंस के लिए राहत की बात यह है कि दोनों खिलाड़ी अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बने रहेंगे और 2027 वर्ल्ड कप तक उनके खेलने की उम्मीद है।