Connect with us

Bollywood

पंजाबी एक्टर और बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का दिल का दौरा पड़ने से निधन

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आए वरिंदर सिंह घुमन ने 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Published

on

Punjabi Actor Varinder Singh Ghuman Death — Heart Attack at 42
फिटनेस आइकन और एक्टर वरिंदर सिंह घुमन अब हमारे बीच नहीं रहे, 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

पंजाब के मशहूर बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन का गुरुवार को निधन हो गया। 42 वर्षीय वरिंदर का निधन दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से हुआ। बताया जा रहा है कि वह अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गए।

वरिंदर सिंह घुमन न केवल एक बेहतरीन बॉडीबिल्डर थे, बल्कि उन्होंने अभिनय की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बनाई थी। उन्होंने सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 (2023) में एक अहम भूमिका निभाई थी। उनके निधन की खबर ने पूरे पंजाब और बॉडीबिल्डिंग जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा –

“पंजाब के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुमन जी के अचानक निधन की खबर सुनकर दिल बेहद दुखी है। अपने परिश्रम, अनुशासन और क्षमता से उन्होंने पंजाब का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। वाहेगुरु जी उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।”

इसी तरह, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परजोत सिंह ने भी एक्स पर लिखा –

“यह जानकर बेहद दुख हुआ कि मशहूर बॉडीबिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन जी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह एक सच्चे शाकाहारी थे और उन्होंने अनुशासन से अपना शरीर बनाया था। वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति दे।”

mixcollage 10 oct 2025 06 22 am 5260 1760057576


2009 में जीता मिस्टर इंडिया का खिताब
वरिंदर ने साल 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था। वह पहले ऐसे भारतीय बॉडीबिल्डर थे जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “शाकाहारी बॉडीबिल्डर” के रूप में पहचान मिली।

फिल्मी करियर की शुरुआत कबड्डी से
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में पंजाबी फिल्म ‘कबड्डी वंस मोर’ से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों जैसे Roar: Tigers of the Sundarbans (2014) और Marjaavaan (2019) में भी अभिनय किया। उनकी मजबूत कद-काठी और सादगी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी।

फिटनेस के लिए थे प्रेरणा स्रोत
वरिंदर सिंह घुमन देशभर के युवाओं के लिए फिटनेस की प्रेरणा थे। वे हमेशा नेचुरल बॉडीबिल्डिंग और शाकाहारी जीवनशैली को बढ़ावा देते थे। उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा था कि “सच्ची ताकत मन और आत्मा की होती है, सिर्फ शरीर की नहीं।”

उनके निधन से भारत के फिटनेस और फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें “Punjab da Sher” कहकर याद कर रहे हैं।
for more Update http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *