Connect with us

Web Series

The Family Man 3 Teaser: मनोज बाजपेयी बनाम देसी विंटर सोल्जर फैंस बोले- अब आएगा असली मज़ा

द फैमिली मैन’ सीजन 3 का टीज़र रिलीज़ मनोज बाजपेयी की वापसी और जयदीप अहलावत की एंट्री ने मचाया धमाल। देखिए कैसे ‘श्रीकांत तिवारी’ अब और भी ज्यादा खतरनाक मिशन पर निकल चुके हैं।

Published

on

द फैमिली मैन 3' के टीज़र में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की झलक ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
द फैमिली मैन 3 के टीज़र में मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की झलक ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

Amazon Prime Video की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ The Family Man के तीसरे सीज़न का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो चुका है और इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के किरदार में लौटे हैं और इस बार उनका सामना होगा एक ऐसे विलन से जिसे फैंस प्यार से देसी विंटर सोल्जर’ कह रहे हैं — और वो हैं ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत।

टीज़र में श्रीकांत की जर्नी 2019 से लेकर 2025 तक दिखाई गई है। जब एक अजनबी उनसे पूछता है कि वे क्या करते हैं, तो श्रीकांत मुस्कुराते हुए कहते हैं – मैं लाइफ और रिलेशनशिप काउंसलर हूं। और उनकी पत्नी सुचित्रा (प्रियामणि) सिर्फ आंखें घुमा देती हैं, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देती है।

इस बार की कहानी सिर्फ ह्यूमर और इमोशन तक सीमित नहीं है। टीज़र में एक्शन, धमाके, चेज़ सीन और नई-नई टैक्नोलॉजी से लैस मिशनों की झलकियां दिखती हैं। Nimrat Kaur की छोटी-सी झलक भी टीज़र में है, जो शायद इस बार कहानी का एक नया ट्विस्ट लेकर आएंगी।

लेकिन फिनाले ट्विस्ट तब आता है जब स्क्रीन पर अचानक एक शख्स काले कपड़े में नजर आता है — उसकी आंखों की तीव्रता देखकर फैंस तुरंत समझ गए कि ये कोई और नहीं बल्कि जयदीप अहलावत हैं। Gangs of Wasseypur के बाद मनोज और जयदीप को एकसाथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इसे “श्रीकांत बनाम देसी विंटर सोल्जर” बता रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, अब आएगा रियल धमाका! ये दोनों आमने-सामने…बिंज-वॉर्थी सीज़न तय है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *