Sports
5 बार की गई ये Stokes हरकत जिसने इंग्लिश टीम की इज्जत सवालों में डाल दी
Stokes की स्टंप माइक हरकत पर भड़के इंग्लैंड के ही पूर्व खिलाड़ी, बताया “शर्मनाक और जल्दबाजी भरा फैसला”
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट का आखिरी दिन जितना रोमांचक था, उतना ही विवादास्पद भी हो गया जब स्टंप माइक पर Ben Stokes की एक टिप्पणी ने सबका ध्यान खींचा। खास बात ये रही कि ये विवाद भारत की जीत या हार से नहीं, बल्कि इंग्लैंड की कप्तानी और मैदान पर बोले गए शब्दों से जुड़ा था।
Stokes के नेतृत्व वाली इंग्लिश टीम का रवैया Ravindra Jadeja और Washington Sundar के उस समय सामने आया जब दोनों बल्लेबाज नब्बे के पार पहुंच चुके थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे। तभी इंग्लिश कप्तान Ben Stokes ने अचानक खेल को ड्रॉ मानने का प्रस्ताव दिया, जिसे Jadeja ने ठुकरा दिया और खेल जारी रखने का फैसला किया।

इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया। Stokes ने तंज कसते हुए कहा, “Jaddu, do you want to get a Test 100 against Brook & Duckett?” इस पर Jadeja ने पलटकर कहा, “What do you want me to do, just walk off?” वहीं Zak Crawley ने बीच में बोलते हुए कहा, “You can, just shake your hand.”
हालांकि इस पूरे वाकये को लेकर इंग्लैंड के ही पूर्व बल्लेबाज और अनुभवी क्रिकेट एक्सपर्ट Mark Ramprakash ने Sky Sports पर Stokes के रवैये की आलोचना की। उन्होंने साफ कहा कि “यह शर्म की बात है कि इतनी क्लासिक क्रिकेट के बीच हमें ऐसी बातों पर ध्यान देना पड़ रहा है।”
और भी पढ़ें : जब जडेजा-सुंदर नहीं माने स्टोक्स की हैंडशेक ऑफर अंग्रेज कप्तान का गुस्सा झलका कैमरे पर
Ramprakash ने कहा कि Stokes का खेल को ड्रॉ मानने का निर्णय “जल्दबाजी” था, खासकर तब जब Sundar अपने करियर के पहले टेस्ट शतक के करीब थे। “अगर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 90 पर होता तो क्या वो भी खेल छोड़ देते?” उन्होंने ये सवाल उठाकर Stokes की खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए।

सवाल ये भी उठता है कि क्या Ben Stokes और उनकी टीम की ये हरकत किसी दबाव का संकेत थी? Jadeja और Sundar के आत्मविश्वास ने इंग्लिश बॉलर्स की कमज़ोरी उजागर कर दी थी।
Ramprakash ने आगे कहा कि Stokes को ये समझना चाहिए था कि Sundar जैसे खिलाड़ी के लिए ये जीवन का सबसे बड़ा मौका हो सकता है। उन्होंने कहा, “India had one player, Washington Sundar, who hadn’t got a hundred before… it was quite a big moment for him.”

जहां एक ओर इंग्लिश टीम खुद को “Bazball” यानी आक्रामक टेस्ट क्रिकेट का ब्रांड बताती है, वहीं ऐसे समय में Stokes जैसे कप्तान का माइंड गेम में उलझ जाना उनके लीडरशिप को कटघरे में खड़ा करता है।
Ravindra Jadeja, जो इस सीरीज में पहले ही शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, उन्होंने इस मौके को गंवाने से मना कर दिया और फिर शतक पूरा किया। उनके साथ Washington Sundar ने भी अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया और इस शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने मुकाबला ड्रॉ करवाया।
अब देखना होगा कि क्या Ben Stokes इस घटना से कुछ सीखते हैं या फिर इंग्लैंड की टीम ऐसी हरकतों से अपने प्रशंसकों को और आलोचकों को निराश करती रहेगी।

Pingback: 5 तस्वीरों में देखें कैसे Sara Ali Khan ने Arjun Pratap के साथ गुरुद्वारे में बिखेरा प्यार का नूर - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: WCL 2025 में बड़ा झटका भारत-पाक सेमीफाइनल से पहले स्पॉन्सर ने खींचे हाथ कहा आतंकवाद और क्रिकेट साथ नही
Pingback: WCL 2025 सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान से खेलने से किया इनकार मचा बवाल - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: कुमार धर्मसेना के इशारे से बदला टेस्ट मैच का रुख सोशल मीडिया पर भड़के फैंस - Dainik Diary - Authentic Hindi News