Connect with us

Cricket

Sourav Ganguly के ये 5 रिकॉर्ड आज भी कायम हैं… एक पारी में 117 रन से लेकर 239 रनों का जलवा, कोई तोड़ भी पाएगा?

भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’ सौरव गांगुली के जन्मदिन पर जानिए वो 5 अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स जो आज भी क्रिकेट इतिहास में मिसाल बने हुए हैं।

Published

on

Sourav Ganguly Birthday Special: 5 cricket records still untouched by the legend
सौरव गांगुली — एक ऐसा नाम जिसने भारतीय क्रिकेट को आत्मविश्वास देना सिखाया और कई अटूट रिकॉर्ड्स छोड़े।

Sourav Ganguly यानी भारतीय क्रिकेट का वो चेहरा, जिसने मैदान पर आक्रामकता, आत्मविश्वास और नेतृत्व को परिभाषित किया। The Prince of Kolkata ने न सिर्फ एक कप्तान के रूप में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि अपने बल्ले से ऐसे कारनामे किए जो आज भी रिकॉर्ड बुक्स में चमकते हैं। 8 जुलाई 2025 को ‘दादा’ 53 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर Dainik Diary आपको बता रहा है उनके 5 ऐसे रिकॉर्ड्स जो आज भी कायम हैं — और शायद ही कोई उन्हें तोड़ पाए।

Sourav Ganguly Birthday Special: 5 cricket records still untouched by the legend


1. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की सबसे बड़ी पारी

वर्ष 2000 में खेले गए Champions Trophy फाइनल में, सौरव गांगुली ने 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। यह आज भी किसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मानी जाती है। उस समय ‘दादा’ का बल्ला बोलता नहीं, गरजता था।

2. भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ की सबसे बड़ी टेस्ट पारी

The Former Indian Captain का टेस्ट करियर भी उतना ही शानदार रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ Bangalore टेस्ट में 239 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली थी — जो आज तक किसी भी भारतीय लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है।

Sourav Ganguly Birthday Special: 5 cricket records still untouched by the legend


3. पहले वनडे में शतक ठोकने वाले इकलौते भारतीय कप्तान

जब गांगुली को कप्तानी सौंपी गई, तो उन्होंने अपने पहले ही वनडे मुकाबले में 111 रनों की पारी खेली थी। आज तक कोई भी Indian Captain ऐसा डेब्यू मैच नहीं खेल सका।

4. लगातार चार ICC नॉकआउट मुकाबलों में अर्धशतक

ICC टूर्नामेंट में परफॉर्म करना हमेशा दबाव भरा होता है, लेकिन ‘दादा’ ने चार लगातार नॉकआउट मैचों में अर्धशतक जड़े थे — जो आज भी एक अद्वितीय ICC रिकॉर्ड है।

5. भारत को विदेशी ज़मीन पर जीत दिलाने वाले पहले आक्रामक कप्तान

सौरव गांगुली ही थे जिन्होंने भारतीय टीम को विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ और जीतना सिखाया। 2003-04 में Australia Tour पर भारत ने सीरीज़ ड्रॉ की, जिसमें उनका नेतृत्व सराहनीय रहा। The Leader Who Taught India to Win Abroad — यही पहचान थी उनकी।

MS Dhoni और Virat Kohli जैसे कप्तानों ने भी माना है कि गांगुली ने ही भारतीय टीम को आक्रामक बनना सिखाया।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: सचिन से कुंबले तक: भारत के इन 5 पूर्व क्रिकेटरों ने रचा वो इतिहास जो आज भी रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *