Sports
INDW vs AUSW 2nd ODI स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास भारतीय महिला क्रिकेट में दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली शतकीय पारी, बनीं पहली भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने दो टीमों के खिलाफ तीन-तीन शतक लगाए
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।
यह शतक मंधाना के करियर का 12वां वनडे शतक था और इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया। वे अब पहली भारतीय बल्लेबाज़ बन गई हैं जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ तीन-तीन शतक लगाए हैं। पहले उन्होंने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहराया है।
रिकॉर्ड की सीढ़ियाँ
इस उपलब्धि के साथ मंधाना अब इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गई हैं, जिनके नाम भी 12 शतक दर्ज हैं। उनसे आगे न्यूज़ीलैंड की सूज़ी बेट्स (13 शतक) और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग (15 शतक) मौजूद हैं।
अगर मंधाना इसी तरह फॉर्म में रहती हैं, तो आने वाले समय में सूज़ी बेट्स और मेग लैनिंग दोनों को पीछे छोड़ते हुए महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी शतकवीर बल्लेबाज़ बनने में उन्हें ज़्यादा समय नहीं लगेगा।

मिथाली और हरमनप्रीत से आगे
इस मामले में मंधाना ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ों को भी पीछे छोड़ दिया है। मिथाली राज (3 शतक बनाम श्रीलंका) और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (3 शतक बनाम इंग्लैंड) ने अपने शतक एक ही टीम के खिलाफ बनाए थे। लेकिन मंधाना अब दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ यह रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
भारतीय क्रिकेट का भविष्य
स्मृति मंधाना की इस उपलब्धि ने महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाई है। जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता से वे खेल रही हैं, उससे साफ है कि आने वाले वर्षों में वह न केवल भारतीय महिला क्रिकेट बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी बल्लेबाज़ों में शामिल होंगी।
भारतीय प्रशंसक भी अब बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब मंधाना मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़कर महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे महान शतकवीर बल्लेबाज़ बनेंगी।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Pingback: Australia Women’s Cricket Team को भारत ने दी 102 रनों से अब तक की सबसे बड़ी ODI हार - Dainik Diary - Authentic Hindi News