Sports
SMAT 2025: हरियाणा का दमदार प्रदर्शन, राजस्थान को 7 विकेट से हराया; Nitish की हैट्रिक भी MP को न रोक सकी
सुपर लीग में हरियाणा ने दिखाई धार, अनिकेत की कप्तानी पारी से जीत; आंध्र के खिलाफ मध्य प्रदेश ने संभलकर दर्ज की जीत
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 के सुपर लीग चरण की शुरुआत शुक्रवार को रोमांचक मुकाबलों के साथ हुई। पुणे में खेले गए मैच में हरियाणा ने राजस्थान को सात विकेट से मात दी, जबकि डीवाई पाटिल अकादमी ग्राउंड पर मध्य प्रदेश ने नितीश कुमार रेड्डी की हैट्रिक के बावजूद आंध्र को चार विकेट से हराकर अहम जीत दर्ज की।
हरियाणा बनाम राजस्थान: गेंदबाज़ी से सेट की जीत
ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद उतरी राजस्थान को सुपर लीग में कड़ा झटका लगा। MCA Stadium पर हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। तेज़ गेंदबाज़ Anshul Kamboj और ईशांत भारद्वाज ने नई गेंद से स्टंप-टू-स्टंप लाइन रखकर राजस्थान की कमर तोड़ दी।
पावरप्ले के भीतर ही राजस्थान ने 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए। ओपनर Kunal Singh Rathore शुरुआत में चौका लगाकर लय में दिखे, लेकिन जल्द ही गैर-ज़रूरी शॉट खेलकर आउट हो गए। अनुभवी Deepak Hooda का रन-आउट मैच का टर्निंग पॉइंट रहा—कॉल बदलते समय हवा में उठा बल्ला और सीधा थ्रो, नतीजा शून्य पर पवेलियन।
मध्य क्रम में Shubham Garhwal और Mahipal Lomror ने तेज़ कैमियो खेले, पर टीम 20 ओवर में 132/8 तक ही पहुंच सकी।
कप्तान अनिकेत कुमार की संयमित फिनिश
छोटे लक्ष्य के बावजूद हरियाणा ने संयम दिखाया। कप्तान Ankit Kumar ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी संभाली। शुरुआती झटके के बाद Yashvardhan Dalal के साथ 52 रन की साझेदारी कर मैच को पकड़ में रखा। अनिकेत ने 41 गेंदों पर 60 रन (8 चौके, 1 छक्का) बनाते हुए टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया और हरियाणा ने 22 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। स्टैंड में मौजूद मुख्य चयनकर्ता Ajit Agarkar की निगाहों के सामने यह जीत और खास रही।

मध्य प्रदेश बनाम आंध्र: हैट्रिक के बाद भी वापसी
दूसरे मुकाबले में Madhya Pradesh cricket team ने आंध्र को चार विकेट से हराया। शुरुआत में MP के गेंदबाज़ Tripuresh Singh ने दो शुरुआती विकेट झटककर दबाव बनाया। इसके बाद KS Bharat और Nitish Kumar Reddy ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।
मिडिल ओवर्स में Venkatesh Iyer और मिस्ट्री स्पिनर Shivam Shukla की गेंदबाज़ी ने आंध्र को समेट दिया—टीम 112 पर ढेर हो गई।
नितीश की हैट्रिक, फिर भी MP की जीत
कम स्कोर का बचाव करते हुए नितीश कुमार रेड्डी ने सपने जैसी शुरुआत की और Harsh Gawli, Harpreet Singh व कप्तान Rajat Patidar को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की। एक समय MP मुश्किल में दिखा, लेकिन Rishabh Chouhan और Rahul Batham की 73 रन की साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने जोखिम से बचते हुए समझदारी से खेला और लक्ष्य पार कराया।

Pingback: Syed Mushtaq Ali Trophy में Salil Arora का तूफान, 45 गेंदों में 125 रन ठोक मचाया हड़कंप - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: Ashwin की Mock Auction में CSK ने Cameron Green पर खेला बड़ा दांव, KKR ने Liam Livingstone से पलट दी बाज़ी - Dainik Diary - Authentic Hindi News