Sports
T20 क्रिकेट में Shubman Gill को निभानी होगी Virat Kohli जैसी भूमिका, Deep Dasgupta की दो टूक राय
लगातार रन न बना पाने पर उठा सवाल, पूर्व विकेटकीपर का कहना—एक छोर संभालना Gill की सबसे बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट में Shubman Gill को भविष्य का सुपरस्टार माना जाता है, लेकिन T20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन फिलहाल उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। इसी मुद्दे पर अब पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ Deep Dasgupta ने खुलकर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि T20 फॉर्मेट में Gill को वही भूमिका निभानी चाहिए, जो लंबे समय तक Virat Kohli ने निभाई—यानी एक छोर संभालकर पारी को स्थिरता देना।
Deep Dasgupta के मुताबिक, T20 में हर बल्लेबाज़ का काम सिर्फ तेज़ रन बनाना नहीं होता। टीम को ऐसे खिलाड़ी की भी जरूरत होती है, जो विकेट गिरने के बावजूद पारी को संभाले और दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका दे।
आंकड़े जो सवाल खड़े करते हैं
Asia Cup के दौरान T20 टीम में वापसी करने वाले Shubman Gill को Suryakumar Yadav का उपकप्तान भी बनाया गया। इसके बावजूद, Gill अब तक 15 पारियों में सिर्फ 291 रन बना सके हैं। यह औसत और स्ट्राइक रेट, दोनों ही उनके टेस्ट और वनडे रिकॉर्ड की तुलना में कमजोर माने जा रहे हैं।
Deep Dasgupta का कहना है कि Gill की बल्लेबाज़ी क्लासिक है, लेकिन T20 में उन्हें अपनी भूमिका को और साफ तौर पर समझना होगा। Virat Kohli ने सालों तक एक एंड थामे रखा और दूसरे बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने दिया—यही मॉडल आज भी कारगर है।

क्यों जरूरी है यह भूमिका?
टी20 क्रिकेट में अक्सर देखा गया है कि शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने पर टीम बिखर जाती है। ऐसे में Gill जैसे तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज़ का काम पारी को जोड़कर रखना होना चाहिए। Deep Dasgupta मानते हैं कि Gill में यह क्षमता है, बस उन्हें खुद पर भरोसा दिखाना होगा।
धर्मशाला मैच में दिखी झलक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए तीसरे T20I में Gill ने संयम दिखाने की कोशिश की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। फिर भी, विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की पारियां ही भविष्य में उन्हें टीम का ‘एंकर’ बना सकती हैं।
आगे की राह
भारतीय टीम में फिलहाल आक्रामक बल्लेबाज़ों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में Shubman Gill को अपनी पहचान एक ऐसे बल्लेबाज़ के रूप में बनानी होगी, जो दबाव में भी टिके और जरूरत पड़ने पर गियर बदल सके। Deep Dasgupta की यह सलाह Gill के करियर के लिए अहम मोड़ साबित हो सकती है।
T20 में Virat Kohli की तरह भरोसेमंद स्तंभ बनना आसान नहीं, लेकिन Shubman Gill में वह काबिलियत जरूर है—अब देखना यह है कि वह इसे कब और कैसे अपनाते हैं।
और पढ़ें – DAINIK DIARY

Pingback: IPL 2026 Auction: अबू धाबी में लगेगी करोड़ों की बोली, कई टीमों की रणनीति बदलेगी आज - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: Indian Premier League 2026 की तारीखों का ऐलान 26 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट महाकुंभ, 31 मई को फाइनल - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: अंडर 19 एशिया कप में Abhigyan Abhishek Kundu का तूफान 125 गेंदों में 209 रन बनाकर रच दिया इतिहास - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: CSK फुल स्क्वॉड IPL 2026: MS Dhoni–Ruturaj Gaikwad की अगुवाई में नई चेन्नई, Sanju Samson की एंट्री से बदली तस्वीर - Dainik Diary - Authentic Hindi News