Connect with us

Sports

शुभमन गिल बने भारत के नए ODI कप्तान रोहित शर्मा की जगह मिली बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत, 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी पर सेलेक्टर्स की नज़र

Published

on

शुभमन गिल बने टीम इंडिया के नए ODI कप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिखेगा नया युग
शुभमन गिल को भारत का नया ODI कप्तान नियुक्त किया गया, रोहित शर्मा देंगे बल्लेबाज़ी से योगदान

भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ चुका है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल अब भारत के नए वनडे कप्तान बन गए हैं। गिल ने यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा से हासिल की है, जो अब केवल बल्लेबाज़ के तौर पर टीम का हिस्सा रहेंगे। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में पहली बार गिल कप्तान के रूप में मैदान पर उतरेंगे।

यह फैसला अहमदाबाद में चयन समिति की बैठक में लिया गया, जहां चेयरमैन अजित आगरकर ने कोच गौतम गंभीर और BCCI सचिव देवजीत सैकिया के साथ मिलकर गिल को कप्तानी सौंपने पर सहमति जताई। इसका बड़ा कारण यह है कि 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अभी से टीम इंडिया को नए लीडर की तैयारी करानी है।

अजित आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा – “किसी समय पर तो आपको नए कप्तान की ओर देखना ही पड़ता है। वनडे क्रिकेट अब बहुत कम खेला जाता है, इसलिए गिल को पर्याप्त वक्त देना ज़रूरी है। दो साल भले लंबे लगते हों, लेकिन इतने मैच नहीं मिलेंगे। ऐसे में उन्हें अभी से कप्तानी का अनुभव देना जरूरी है।”

रोहित शर्मा का शानदार कार्यकाल

रोहित शर्मा दिसंबर 2021 से भारत के फुल टाइम वनडे कप्तान थे। उनके नेतृत्व में भारत ने 56 में से 42 मैच जीते, जिसमें 2023 एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत शामिल रही। रोहित की कप्तानी में भारत 2023 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचा था। अब 38 साल की उम्र में वह टीम को अनुभवी बल्लेबाज़ के रूप में सेवाएं देंगे।

navbharat times 2 1


गिल की नई चुनौती

26 वर्षीय शुभमन गिल के लिए यह सफर आसान नहीं होगा। वह पहले ही टेस्ट कप्तान बन चुके हैं और इंग्लैंड दौरे पर भारत को 2-2 ड्रॉ कराने के साथ 754 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाज़ी और नेतृत्व दोनों की तारीफ हुई। अब वनडे में भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

गिल अभी टी20 टीम में उप-कप्तान भी हैं, यानी तीनों फॉर्मेट में उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ चुकी है। सवाल यह भी उठ रहा है कि इतनी जिम्मेदारियां कहीं उनके करियर पर बोझ तो नहीं डाल देंगी, लेकिन चयनकर्ता और मैनेजमेंट का मानना है कि उन्हें सही तरह से मैनेज किया जाएगा।

कोहली-रोहित की वापसी

टेस्ट और T20I से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा अब लंबे अंतराल के बाद ODI क्रिकेट में साथ दिखेंगे। आखिरी बार दोनों ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत की अगली ODI सीरीज़ नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच 19, 23 और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे। इसके बाद पांच मैचों की T20 सीरीज़ भी 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आयोजित होगी।

भारतीय फैंस के लिए यह नया दौर रोमांचक होगा, क्योंकि गिल का कप्तानी कार्यकाल टीम इंडिया की नई दिशा तय कर सकता है।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *