Politics
Shivraj Singh बोले “उत्तराखंड को मिलेगा पूरा सहयोग”… ड्रैगन फ्रूट से लेकर लाखपति दीदी तक, दिल्ली बैठक में हुए बड़े ऐलान
दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान और पुष्कर सिंह धामी की अहम बैठक, किसानों के लिए fencing से लेकर सुपरफूड्स के Excellence Centre तक कई घोषणाएं

Shivraj Singh Chouhan और Pushkar Singh Dhami की दिल्ली में हुई हाई-लेवल बैठक ने उत्तराखंड के ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र में नई उम्मीदें जगा दी हैं। केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बैठक में उत्तराखंड को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और एक के बाद एक बड़े ऐलान किए।
बैठक में सबसे पहले मुद्दा उठा जंगली जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान का, जिस पर चौहान ने कहा,
“MIDH (Mission for Integrated Development of Horticulture) के तहत फेंसिंग के लिए विशेष फंड दिया जाएगा ताकि किसान अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकें।”
पारंपरिक बाजरा फसलों, जैसे मंडुआ और झिंगोरा को बढ़ावा देने के लिए NFSM (National Food Security Mission) के तहत फंडिंग की घोषणा की गई है। चौहान ने कहा कि इन फसलों को उत्तराखंड की पहचान और पोषण मिशन दोनों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
हाई-डेंसिटी सेब बागवानी, कीवी और ड्रैगन फ्रूट जैसे फलों के लिए भी केंद्रीय मदद का आश्वासन मिला है।
चौहान ने कहा –
“ड्रैगन फ्रूट और कीवी जैसी फसलें कम नुकसानदायक और ज्यादा मुनाफे वाली हैं, और इन पर हमारी खास नजर है। उत्तराखंड की जलवायु इनके लिए एक वरदान है।”
सुपरफूड्स जैसे शहद, मशरूम और एक्सोटिक सब्जियों के लिए Centres of Excellence स्थापित करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है। यह पहल प्रदेश को जैविक खेती और उच्च मूल्य उत्पादों की ओर ले जाने में मदद करेगी।
रूरल डेवलेपमेंट के मोर्चे पर भी उत्तराखंड ने मजबूत प्रदर्शन किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने लक्ष्य पूरे कर लिए हैं और नया सर्वे पूरा कर लिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी पुष्टि की कि
“प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के फेज-IV को राज्य के प्रस्ताव अनुसार मंजूरी दी जाएगी।”
चौहान ने खासतौर पर ‘लखपति दीदी’ योजना में उत्तराखंड की प्रगति को सराहा और कहा कि राज्य ने अपना लक्ष्य न केवल पूरा किया, बल्कि उसे और ऊंचा किया है। साथ ही MGNREGA के अंतर्गत भी उत्तराखंड की परफॉर्मेंस ‘काबिल-ए-तारीफ’ बताई गई।
बैठक के अंत में Shivraj Singh Chouhan ने कहा,
“उत्तराखंड में कृषि और ग्रामीण विकास के लिए यह एक सकारात्मक और निर्णायक बैठक रही। केंद्र सरकार हर कदम पर राज्य के साथ खड़ी है।”