Bollywood
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर दर्ज FIR पर हाईकोर्ट की राहत, कार विवाद ने मचाई हलचल
राजस्थान हाईकोर्ट ने शाहरुख और दीपिका को बड़ी राहत दी, कार के ‘खराबी विवाद’ में नहीं बनेंगे जिम्मेदार

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज FIR पर अंतरिम रोक लगाते हुए साफ कर दिया कि ब्रांड एंबेसडर होने के नाते उन्हें किसी कार की तकनीकी खामियों का जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
मामला क्या है?
यह पूरा विवाद भरतपुर जिले का है, जहां एक कार मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने जिस गाड़ी को खरीदा था, उसमें लगातार खराबियां आ रही थीं। उनका आरोप था कि इस गाड़ी के विज्ञापन में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ब्रांड एंबेसडर बने थे, जिससे वे गुमराह होकर वाहन खरीद बैठे।
शिकायतकर्ता ने दोनों सितारों समेत कंपनी के 6 अधिकारियों पर केस दर्ज करवाया।
कोर्ट में शाहरुख और दीपिका का पक्ष
शाहरुख की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि अभिनेता केवल विज्ञापन का हिस्सा रहे हैं, गाड़ी के निर्माण या गुणवत्ता नियंत्रण से उनका कोई वास्ता नहीं है।
दीपिका की ओर से अधिवक्ता माधव मित्रा ने भी यही तर्क रखा कि एक ब्रांड एंबेसडर की भूमिका केवल प्रचार तक सीमित रहती है।

शिकायतकर्ता के दावे और बचाव पक्ष की दलीलें
शिकायतकर्ता ने कहा कि गाड़ी में खामियों की वजह से उन्हें वित्तीय नुकसान हुआ। लेकिन बचाव पक्ष ने अदालत में यह बताया कि वह गाड़ी करीब तीन साल तक चला चुके हैं और 67,000 किलोमीटर से अधिक दौड़ा चुके हैं। ऐसे में अचानक दर्ज की गई शिकायत संदिग्ध लगती है।
वकीलों का कहना था कि यदि किसी को वाहन की गुणवत्ता को लेकर शिकायत है तो उसे उपभोक्ता फोरम में जाना चाहिए, न कि फिल्मी हस्तियों पर दोष मढ़ना।
Table of Contents
हाईकोर्ट का रुख
न्यायमूर्ति सुदेश बंसल ने सुनवाई के दौरान कहा कि FIR में कोई ठोस तथ्य नहीं है और इसे बनाए रखना न्यायोचित नहीं होगा। अदालत ने FIR पर स्टे ऑर्डर जारी करते हुए सभी आरोपियों को राहत दी। साथ ही यह राहत कंपनी के अधिकारियों को भी दी गई।
अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी।
सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट पर बड़ा सबक
यह केस उन तमाम चर्चाओं को भी हवा देता है कि ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी कहां तक होती है। आमतौर पर सितारे केवल प्रोडक्ट के प्रचार के लिए होते हैं, लेकिन ग्राहकों को तकनीकी पहलुओं की जानकारी कंपनी से लेनी चाहिए।
For more Update http://www.dainikdiary.com
Pingback: चलती ट्रेन से कूदी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, बुरी तरह हुई घायल खुद सोशल मीडिया पर सुनाई आपब