Connect with us

Sports

CSK ने मुझे नई ज़िंदगी दी” — आईपीएल 2026 नीलामी के बाद भावुक हुए सरफराज़ खान

पहले अनसोल, फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने थामा हाथ; सरफराज़ बोले — 2026 का खिताब CSK को जिताने की पूरी कोशिश करूंगा

Published

on

Sarfaraz Khan Thanks CSK After IPL 2026 Auction, Says ‘Got a New Life’
आईपीएल 2026 नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने पर भावुक दिखे सरफराज़ खान

आईपीएल की नीलामी सिर्फ पैसों का खेल नहीं होती, यह कई खिलाड़ियों के लिए दूसरा मौका और नई शुरुआत भी लेकर आती है। कुछ ऐसा ही अनुभव मुंबई के बल्लेबाज़ सरफराज़ खान ने आईपीएल 2026 की नीलामी के बाद साझा किया।

सरफराज़ खान शुरुआत में नीलामी में अनसोल रह गए थे, जिससे उनके समर्थकों के बीच निराशा साफ दिख रही थी। लेकिन नीलामी के बाद के चरण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें उनके बेस प्राइस Rs75 लाख में खरीदकर एक बार फिर उम्मीद जगा दी।

CSK से जुड़ने के बाद सरफराज़ ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “CSK ने मुझे नई ज़िंदगी दी है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि 2026 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स उठाए।” उनके इस संदेश ने फैंस के बीच नई उम्मीद और चर्चा को जन्म दे दिया।

nkLkXZvY


गौरतलब है कि सरफराज़ खान इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। इसके बाद उन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिल पाया, हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा।

चेन्नई सुपर किंग्स को हमेशा से उन खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है, जो खुद को साबित करने के भूखे होते हैं। एमएस धोनी की कप्तानी और CSK के टीम मैनेजमेंट के साथ सरफराज़ के लिए यह सफर करियर बदलने वाला साबित हो सकता है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरफराज़ खान को आईपीएल 2026 में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि CSK की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना उनके लिए सिर्फ एक मौका नहीं, बल्कि करियर को दोबारा पटरी पर लाने का सुनहरा अवसर है।

और पढ़ें – DAINIK DIARY

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *