Connect with us

Entertainment

‘सैयारा’ पर चोरी के आरोपों पर लेखक संकल्प सदानाह का जवाब देखें दोनों फिल्में और खुद तय करें

500 करोड़ क्लब में शामिल हुई मोहित सूरी की ‘सैयारा’ पर कोरियन फिल्म से कॉपी होने का आरोप, लेखक बोले- यह प्रेरणा है या मौलिकता, फैसला दर्शकों पर छोड़ता हूँ।

Published

on

‘सैयारा’ पर चोरी के आरोपों पर लेखक संकल्प सदानाह का जवाब देखें दोनों फिल्में और खुद तय करें - Dainik Diary
500 करोड़ पार करने के बाद भी ‘सैयारा’ पर चोरी के आरोपों को लेकर मचा विवाद

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही मोहित सूरी निर्देशित सैयारा ने सिर्फ 18 दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और ‘वॉर’ व ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन इस सफलता के बीच फिल्म एक विवाद में घिर गई है। सोशल मीडिया पर कुछ दर्शकों ने आरोप लगाया कि यह फिल्म कोरियन क्लासिक A Moment To Remember की कॉपी है।

और भी पढ़ें : तलाक पर चहल के बयान के बाद धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, दुबई से पोस्ट कर दिया करारा जवाब

इन आरोपों पर फिल्म के लेखक संकल्प सदानाह (Sankalp Sadanah) ने चुप्पी तोड़ी है। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से बातचीत में उन्होंने कहा, “इतना कुछ कहा जा चुका है कि अब ज्यादा कुछ जोड़ने की जरूरत नहीं। कोरियन फिल्म भी मौजूद है और सैयारा भी—दोनों देखिए और खुद तय कीजिए कि यह प्रेरित है, कॉपी है या मौलिक।

‘सैयारा’ पर चोरी के आरोपों पर लेखक संकल्प सदानाह का जवाब देखें दोनों फिल्में और खुद तय करें
Saiyyara Movie Writer – Sankalp Sadanah


संकल्प ने फिल्म के बनने की कहानी भी साझा की। उनके मुताबिक, इस रोमांटिक ड्रामा का बीज एक बरसाती दिन में बांद्रा स्थित मोहित सूरी के ऑफिस में हुई एक अनौपचारिक मुलाकात के दौरान पड़ा। उस समय दोनों किसी और प्रोजेक्ट—आशिकी 3—पर चर्चा कर रहे थे। बैठक खत्म होने के बाद जब वह निकलने वाले थे, तो मोहित ने उन्हें रुकने और एक विचार सुनने के लिए कहा। वही विचार आगे चलकर सैयारा की जड़ बना।

‘सैयारा पर चोरी के आरोपों पर लेखक संकल्प सदानाह का जवाब देखें दोनों फिल्में और खुद तय करें Dainik Diary
Saiyyara (India – Left) and A Moment to Remember (South Korea – Right)


दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की कहानी किसी ठोस पटकथा या स्ट्रक्चर से नहीं, बल्कि एक गहरी भावना से जन्मी। संकल्प ने बताया, “उस समय न कहानी थी, न स्क्रीनप्ले—बस एक एहसास था। एक लाइन जो फिल्म में भी है: ‘हिट गाना वह नहीं जो दिमाग में रह जाए, बल्कि वह जो दिल में उतर जाए।’ इसी भावना के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म बुनी गई।”

‘सैयारा’ पर चोरी के आरोपों पर लेखक संकल्प सदानाह का जवाब देखें दोनों फिल्में और खुद तय करें - Dainik Diary
Saiyyara Movie Still ft. Ahaan Pandey and Aneet Padda in their debut roles.

सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया और फिल्म ने न केवल उन्हें स्टार बना दिया, बल्कि यशराज फिल्म्स के लिए भी इसे साल का सबसे बड़ा मुनाफ़ा देने वाला प्रोजेक्ट बना दिया। हालांकि विवाद के बाद भी, फिल्म की लोकप्रियता और कमाई में कोई कमी नहीं आई है। दर्शकों के लिए अब असली सवाल यही है—क्या सैयारा महज प्रेरणा है या सच में कॉपी?

Continue Reading
2 Comments