Connect with us

Cricket

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास WTC में 2000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अनोखा कीर्तिमान रचते हुए रचा इतिहास बेन स्टोक्स अब भी हैं पीछे

Published

on

WTC में ऐतिहासिक कीर्तिमान रचते रवींद्र जडेजा – रन और विकेट दोनों में दुनिया के सिरमौर
WTC में ऐतिहासिक कीर्तिमान रचते रवींद्र जडेजा – रन और विकेट दोनों में दुनिया के सिरमौर

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे आज तक कोई और क्रिकेटर नहीं कर पाया। जडेजा अब WTC इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 2000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

36 वर्षीय यह बाएं हाथ के स्पिनर और आक्रामक बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में वर्षों से भारत की रीढ़ साबित हुए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक खेले गए 41 मुकाबलों में उनके नाम 2010 रन दर्ज हैं, वहीं 132 विकेट लेकर उन्होंने दुनिया को अपनी हरफनमौला क्षमता का लोहा मनवाया है।

बेन स्टोक्स अभी भी पीछे

इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को भी इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने का अवसर मिल सकता है। अब तक स्टोक्स ने WTC में 55 मैचों में 3365 रन बनाए हैं, लेकिन उनके खाते में सिर्फ 86 विकेट हैं। यानी इस रिकॉर्ड में शामिल होने के लिए उन्हें अभी 14 और विकेटों की ज़रूरत है।

टेस्ट करियर की झलक

अगर रवींद्र जडेजा के संपूर्ण टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 82 मैचों में 3495 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंद से भी उन्होंने 153 पारियों में 324 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 3 बार 10 विकेट और 15 बार 5 विकेट हॉल का अद्भुत प्रदर्शन शामिल है।

सिर्फ ऑलराउंडर नहीं, ‘मैच विनर’ हैं जडेजा

चाहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट निकालनी हो या इंग्लैंड में संकट से टीम को बाहर निकालना हो — दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइव विकेट हॉल, जडेजा ने हर मौके पर साबित किया है कि वह सिर्फ ऑलराउंडर नहीं, बल्कि एक मैच विनर हैं।

अब जब क्रिकेट में ‘स्पेशलिस्ट’ और ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का दौर है, द ग्रिट्टी लेफ्ट-आर्म स्पिनर ने दिखा दिया है कि अनुभव, निरंतरता और समर्पण मिलकर इतिहास भी रच सकते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *