Entertainment
श्रद्धा कपूर के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो बनाना पड़ा भारी Raveena Tandon ने एयरलाइन स्टाफ को लगाई फटकार
Shraddha और बॉयफ्रेंड Rahul Mody की फ्लाइट में हुई रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने पर Raveena ने बताया इसे शर्मनाक और प्राइवेसी का उल्लंघन

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने निजी रिश्तों को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में वह अपने बॉयफ्रेंड और लेखक राहुल मोदी के साथ फ्लाइट में सफर करती दिखीं, लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ, उसने एक नई बहस छेड़ दी है—सेलिब्रिटी की प्राइवेसी को लेकर।
वीडियो में एक एयरलाइन क्रू मेंबर चोरी-छिपे श्रद्धा और राहुल का वीडियो बनाते हुए दिख रही है। वे दोनों बातचीत कर रहे हैं, श्रद्धा उन्हें कुछ अपने फोन में दिखा रही हैं और कैमरा अचानक उन पर ज़ूम हो जाता है।
यह वीडियो India Forums के Instagram पेज पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया और फैन्स के बीच नाराजगी फैल गई।
रवीना टंडन ने जताई नाराजगी
बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “यह प्राइवेसी का उल्लंघन है। क्रू को इससे बेहतर समझ होनी चाहिए। बिना अनुमति किसी का वीडियो बनाना उचित नहीं है।”
रवीना के इस कमेंट को कई फैन्स का समर्थन मिला। एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ फैन मोमेंट नहीं, एक लिमिट का उल्लंघन है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “किसी की निजी ज़िंदगी में यूं दखल देना शर्म की बात है।”
कब से हैं साथ Shraddha और Rahul?
श्रद्धा और राहुल की प्रेम कहानी फिल्म ‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। राहुल इस फिल्म के लेखक हैं और उन्होंने इससे पहले Pyaar Ka Punchnama 2 और Sonu Ke Titu Ki Sweety जैसे हिट फिल्मों की भी स्क्रिप्ट लिखी है।
पिछले साल ये कपल पहली बार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में साथ नजर आया था। इसके बाद से वे कई बार साथ स्पॉट किए गए, खासकर मुंबई एयरपोर्ट पर।
श्रद्धा की हालिया फिल्में और आने वाले प्रोजेक्ट्स
श्रद्धा कपूर हाल ही में ‘Stree 2’ में राजकुमार राव के साथ नज़र आई थीं। इस हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म ‘Stree 3’ के लिए मेकर्स ने 2027 की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अमर कौशिक करेंगे।