Connect with us

Entertainment

क्या रश्मिका मंदाना ने कर ली सगाई? उंगली में अंगूठी देख फैंस में बढ़ी हलचल

विजय देवरकोंडा संग रिश्ते की अटकलों के बीच दुबई इवेंट में रश्मिका की उंगली पर दिखी रहस्यमयी रिंग

Published

on

Rashmika Mandanna की उंगली में रिंग देख सगाई की अफवाहें तेज, Vijay Deverakonda से जुड़ा नाम
दुबई इवेंट में रश्मिका मंदाना की उंगली पर नजर आई रहस्यमयी रिंग, फैंस बोले – “क्या सगाई हो गई?”

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और शानदार अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज करने वाली रश्मिका मंदाना एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनकी उंगली में नजर आई एक रहस्यमयी अंगूठी, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।

और भी पढ़ें : कपिल शर्मा शो में फैन का खुलासा सुन दंग रह गए संजय दत्त और सुनील शेट्टी, बोले – हमें भी सिखाइए

हाल ही में दुबई में एक इवेंट के दौरान रश्मिका को मीडिया ने स्पॉट किया। उनकी उंगली में एक सिंपल लेकिन खूबसूरत रिंग नजर आई। जैसे ही तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हुए, फैंस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया – क्या रश्मिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा से चुपचाप सगाई कर ली है?

अंगूठी ने बढ़ाई चर्चा

रश्मिका हमेशा से स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जिस उंगली में रिंग पहनी, वह सीधे-सीधे इंगेजमेंट रिंग वाली जगह थी। खास बात यह रही कि होटल जाते वक्त और कार से निकलते समय रिंग उनके हाथ में नजर आई, लेकिन इवेंट के दौरान वह रिंग गायब थी। इससे अटकलें और भी तेज हो गईं।

न्यूयॉर्क परेड से दुबई इवेंट तक

यह खबर ऐसे समय पर आई है जब पिछले महीने न्यूयॉर्क में हुए इंडिया डे परेड में रश्मिका और विजय साथ नजर आए थे। दोनों की नज़दीकियां और पब्लिक में हाथों का इशारा फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बना। सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि यह जोड़ी अब अपने रिश्ते को छुपाने की बजाय खुलकर जी रही है।

फिल्मों में फिर साथ

खबरों के मुताबिक रश्मिका और विजय अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की अगली फिल्म एक पीरियड ड्रामा बताई जा रही है, जिसका टेंटेटिव टाइटल VD14 रखा गया है। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है। इससे पहले दोनों ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए।

  • एक यूजर ने लिखा, “अगर ये सच है तो ये कपल सबसे क्यूटेस्ट होगा।”
  • दूसरे ने कमेंट किया, “विजय और रश्मिका की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन से ज्यादा ऑफस्क्रीन रियल लगती है।”
  • किसी ने कहा, “शायद जल्द ही हमें ऑफिशियल अनाउंसमेंट सुनने को मिले।”

क्या जल्द बजेगी शहनाई?

हालांकि, अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी भी पब्लिकली कन्फर्मेशन नहीं दिया है। लेकिन लगातार साथ देखे जाने और अब इस रहस्यमयी रिंग ने फैंस की उत्सुकता कई गुना बढ़ा दी है।

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. coworking space jogja

    September 6, 2025 at 3:50 pm

    Currently it sounds like Movable Type is the top blogging platform available right now.

    (from what I’ve read) Is that what you’re using on your blog?

  2. Pingback: Bigg Boss Telugu 9 आज से शुरू कॉमनर्स और सेलिब्रिटीज में होगी तगड़ी टक्कर - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *