Connect with us

Entertainment

“BeerBiceps” रणवीर अल्लाहबादिया ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘जिन्हें बुलाया ही नहीं, वो शो का बॉयकॉट क्यों कर रहे थे?’

‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सुनाई खरी-खरी, बोले – कुछ सेलिब्रिटीज़ सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए कर रहे हैं ड्रामा

Published

on

रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद बॉयकॉट दावों पर तोड़ी चुप्पी
रणवीर अल्लाहबादिया ने ‘India’s Got Latent’ विवाद पर दिया करारा जवाब – “कई सेलिब्रिटीज़ को बुलाया ही नहीं गया था”

पॉडकास्ट की दुनिया में ‘BeerBiceps’ के नाम से पहचान बनाने वाले रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह यूट्यूब शो मिशन इंडिया में प्रफुल्ल गर्ग के साथ नजर आए, जहां उन्होंने ‘India’s Got Latent’ विवाद और खुद पर लगाए जा रहे आरोपों पर खुलकर बात की।

और भी पढ़ें : क्या मृणाल ठाकुर के ‘प्यार भरे नोट’ के पीछे धनुष हैं? नंबर 3 हिंट से फैंस हो गए पक्का!

रणवीर ने सीधे तौर पर उन सेलिब्रिटीज़ को निशाने पर लिया, जो दावा कर रहे थे कि उन्होंने रणवीर के शो का “बॉयकॉट” किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “बॉयकॉट” करने वाले अधिकतर लोग तो उनके शो पर कभी आमंत्रित ही नहीं किए गए थे

“ये एक तरह का फीडिंग फ्रेन्ज़ी था”, रणवीर ने कहा। “कुछ नामचीन चेहरे ये कह रहे थे कि उन्होंने मेरे शो का निमंत्रण ठुकरा दिया, जबकि उन्हें बुलाया ही नहीं गया था। जब मैंने ये सब देखा, तो मैं इंसानियत से ही नाराज़ हो गया। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरी ये स्थिति मेरी ही पुरानी ग़लतियों का परिणाम है।”

रणवीर की ईमानदार स्वीकारोक्ति

बीते 6 वर्षों से पॉडकास्टिंग में सक्रिय रहे इस कंटेंट क्रिएटर ने माना कि उन्हें एक मजबूरी का ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन यह ब्रेक उनके लिए आत्ममंथन का समय भी साबित हुआ। उन्होंने कहा –
“मैं भूतकाल को नहीं बदल सकता, लेकिन भविष्य को ज़रूर बदल सकता हूँ। मैंने बहुत सारे लोगों को माफ करने की कोशिश की, खुद को भी – और हद तक मैं इसमें सफल रहा हूँ।

सेलिब्रिटीज़ पर तंज, पर बिना नाम लिए

रणवीर ने किसी भी सेलिब्रिटी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके लहज़े से साफ था कि उन्होंने इस विवाद से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने इशारों-इशारों में बताया कि कैसे कुछ लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर हेडलाइंस पाने के लिए झूठे दावे करते हैं

कौन हैं रणवीर अल्लाहबादिया?

मशहूर यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को आज भारत के सबसे बड़े डिजिटल ब्रांड्स में से एक माना जाता है। उनकी ‘The Ranveer Show’ ने कई बड़े बिज़नेस लीडर्स, एक्टर और स्पोर्ट्स स्टार्स को मंच दिया है।

लेकिन हालिया विवाद के बाद उन्हें न केवल आलोचनाओं का सामना करना पड़ा बल्कि उन्हें पब्लिकली सफाई भी देनी पड़ी। हालांकि, जिस आत्मविश्वास और विनम्रता के साथ रणवीर ने स्थिति को संभाला है, वह उनके व्यक्तित्व की परिपक्वता को दर्शाता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *