International
ब्रेकिंग न्यूज़ पुणे एयरपोर्ट पर बम की धमकी से मचा हड़कंप तलाशी के बाद नहीं मिला कोई विस्फोटक
तमिलनाडु एटीएस ने दो दशक से फरार आतंकियों को किया गिरफ्तार, तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट में 36 मौतें — देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक जगह
पुणे एयरपोर्ट पर बम की धमकी से दहशत
पुणे एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी और संबंधित विमान की पूरी जांच की गई। राहत की बात यह रही कि कोई विस्फोटक नहीं मिला, और कुछ देर बाद हालात सामान्य हो गए।
तमिलनाडु एटीएस की बड़ी कामयाबी
तमिलनाडु आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने दो ऐसे आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो बीते दो दशकों से फरार थे। अबूबकर सिद्दीक और मोहम्मद अली नामक इन दोनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले से गिरफ्तार किया गया है। इन पर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। दोनों को भारी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु लाया गया है।
तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट: 36 की मौत, FIR दर्ज
तेलंगाना की एक फार्मा फैक्ट्री में हुए भयानक विस्फोट की जांच तेज़ हो गई है। पुलिस ने इस हादसे में धारा 105, 110 और 117 BNS के तहत एफआईआर दर्ज की है। अब तक इस हादसे में 36 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो चुके हैं। एसपी परितोष पंकज ने बताया कि जांच जारी है और फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
गोवा लैंड ग्रैब केस में ईडी की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोवा में 60 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई एस्टेवेन डिसूजा और अन्य के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। ये संपत्तियां कथित भूमि हड़पने के मामले से जुड़ी हुई हैं।
रूस में पूर्व रक्षा उपमंत्री को 13 साल की सजा
रूसी अदालत ने पूर्व उप रक्षा मंत्री तिमुर इवानोव को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया है और उन्हें 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह रूस के रक्षा मंत्रालय में चल रही सबसे बड़ी जांचों में से एक है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों पर भी नजर रखी जा रही है।
US फेड चेयर पॉवेल का बयान
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि सेंट्रल बैंक को पूरी तरह गैर-राजनीतिक होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि फेड का काम है “सभी नागरिकों के लिए आर्थिक और वित्तीय स्थिरता बनाए रखना”।
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें खारिज
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने राज्य में किसी भी तरह के नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता 2028 है, और अभी कोई नेतृत्व परिवर्तन का प्रश्न ही नहीं उठता।” उन्होंने पार्टी नेताओं से मीडिया में बयान न देने की भी अपील की।
