Business
हिंदुस्तान यूनिलीवर को पहली महिला CEO मिली! प्रिया नायर संभालेंगी कंपनी की कमान 1 अगस्त से
रोहित जावा 31 जुलाई को देंगे इस्तीफा, HUL की नई प्रमुख होंगी प्रिया नायर — 1995 में शुरू किया था करियर, अब बनीं इतिहास

भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी Hindustan Unilever Limited (HUL) ने इतिहास रचते हुए पहली बार किसी महिला को कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है। प्रिया नायर, जो फिलहाल यूनिलीवर में President – Beauty and Well-being के पद पर हैं, 1 अगस्त 2025 से HUL की नई CEO और MD बनेंगी।
31 जुलाई 2025 को रोहित जावा अपने पद से इस्तीफा देंगे। कंपनी ने एक आधिकारिक फाइलिंग में बताया कि जावा “अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के नए अध्याय” को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
कौन हैं प्रिया नायर?
1995 में HUL से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया नायर, बीते तीन दशकों से कंपनी के विभिन्न विभागों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने होम केयर, ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला है।
- 2014 से 2020 तक रहीं Executive Director – Home Care, HUL
- 2020 से 2022 तक बनीं Executive Director – Beauty & Personal Care
- फिर बनीं Global Chief Marketing Officer – Beauty & Well-being, Unilever
अब वह HUL बोर्ड की सदस्य भी बनेंगी, बशर्ते सभी आवश्यक अनुमतियां मिल जाएं। इसके साथ ही वह Unilever Leadership Executive का हिस्सा बनी रहेंगी।
रोहित जावा का कार्यकाल और ‘ASPIRE’ रणनीति
रोहित जावा ने 2023 में HUL की कमान संभाली थी और दो वर्षों में कंपनी को मजबूत volume-led growth की दिशा में अग्रसर किया। उनके द्वारा शुरू की गई ‘ASPIRE Strategy’ ने HUL के बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, विशेष रूप से पोर्टफोलियो और चैनल के विस्तार में।
यूनिलीवर का बड़ा संदेश
इस नियुक्ति के माध्यम से यूनिलीवर ने एक बड़ा संदेश दिया है — नेतृत्व में विविधता और महिलाओं को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकताओं में है। प्रिया नायर की नियुक्ति सिर्फ एक प्रमोशन नहीं, बल्कि भारतीय कॉरपोरेट वर्ल्ड में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक भी है।