Connect with us

Entertainment

Babu Bhaiya की धमाकेदार वापसी Paresh Rawal फिर बनेंगे Hera Pheri 3 का दिल

काफी विवादों के बाद Paresh Rawal ने की पुष्टि, अब Akshay Kumar और Suniel Shetty के साथ फिर दिखेंगे Priyadarshan की Hera Pheri 3 में

Published

on

After his controversial exit, Paresh Rawal returns to ‘Hera Pheri 3’
हेरा फेरी 3 में बाबू भैया की वापसी की खबर ने फैंस में फिर जगाई हंसी की उम्मीदें

हास्य फिल्मों के शौकीनों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है — बाबू भैया फिर लौट रहे हैं! जी हां, मशहूर अभिनेता Paresh Rawal ने अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है और अब वह एक बार फिर से Hera Pheri 3 में अपने आइकॉनिक किरदार के साथ नजर आएंगे।

यह पुष्टि खुद अभिनेता ने The Himanshu Mehta Show नामक पॉडकास्ट में की, जहां उन्होंने कहा, सब कुछ अब सुलझ चुका है। कुछ हुआ ही नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसी लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। “You can’t take things for granted,” — यही वाक्य उनके बयान का सार था।

इस साल मई में OMG 2 अभिनेता ने सोशल मीडिया पर यह कहते हुए फिल्म से अलग होने की घोषणा की थी कि वह खुद को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा महसूस नहीं कर रहे। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि उनका यह निर्णय क्रिएटिव मतभेद की वजह से नहीं है, बल्कि कुछ अंदरूनी समायोजन की जरूरत थी।

‘फिर हेरा फेरी’ से मिली थी पहचान अब तीसरे पार्ट में नया धमाका
फिर हेरा फेरी में अपने हास्य से भरपूर अंदाज से देशभर के दर्शकों को लोटपोट कर देने वाले बाबू भैया अब दोबारा बड़े पर्दे पर हंसी का बम फोड़ने आ रहे हैं। इस बार भी निर्देशन की कमान पहले पार्ट के निर्देशक Priyadarshan के हाथों में होगी, जबकि साथ नजर आएंगे पुराने साथी Akshay Kumar और Suniel Shetty

बताया जा रहा है कि हेरा फेरी 3 को लेकर कुछ कानूनी उलझनों और प्रोडक्शन से जुड़े मतभेदों के कारण परेश रावल ने फिल्म से दूरी बना ली थी। लेकिन अब, जैसे ही उनका और निर्माता अक्षय कुमार के बीच मामला सुलझा, उन्होंने वापसी की ठोस घोषणा कर दी है।

मैं अक्षय सुनील और प्रियदर्शन के साथ दोबारा काम करने को लेकर उत्साहित हूं उन्होंने कहा। उनकी यह टिप्पणी इस ओर इशारा करती है कि टीम के बीच पहले जो भी मतभेद थे, वे अब पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।

एक फ्रेंचाइज़ी जो कभी न थमने वाली हँसी है
2000 में आई Hera Pheri और 2006 की Phir Hera Pheri ने इस फ्रेंचाइज़ी को भारतीय कॉमेडी सिनेमा का पिलर बना दिया था। बाबू भैया, राजू और श्याम की तिकड़ी आज भी सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में जीवित है।

Paresh Rawal की वापसी से यह साफ है कि Hera Pheri 3 भी पहले दो भागों की तरह ही दर्शकों के बीच हिट हो सकती है — बशर्ते वो पुराना जादू दोबारा रच सके।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *