Connect with us

Sports

नेपाल ने वेस्टइंडीज को रौंदकर रचा इतिहास, पहली बार सीरीज अपने नाम

रोहित पौडेल की अगुवाई में नेपाल ने टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया

Published

on

नेपाल ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर जीती पहली ऐतिहासिक टी20 सीरीज
नेपाल क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा ऐतिहासिक सीरीज जीत का रिकॉर्ड

क्रिकेट जगत में सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब छोटे से हिमालयी देश नेपाल ने दिग्गज टीम वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया। शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में नेपाल ने कैरेबियाई टीम को 90 रन से रौंदकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब नेपाल ने किसी फुल मेंबर टीम को द्विपक्षीय सीरीज में हराया है।

मुकाबले की कहानी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 16 रन पर ही कप्तान रोहित पौडेल और एक अहम विकेट गिर गया। लेकिन इसके बाद आसिफ शेख और सुनील जोरा ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर शतक साझेदारी की और वेस्टइंडीज गेंदबाज़ों पर टूट पड़े। आसिफ ने नाबाद 68 रन बनाए, वहीं जोरा ने 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में 173/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

वेस्टइंडीज की पारी ध्वस्त

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। शुरुआती 5 ओवर में ही टीम ने दो विकेट खो दिए और स्कोर केवल 7 रन था। इसके बाद मोहम्मद आदिल आलम ने कहर बरपाया और चार विकेट लेकर पूरी बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त कर दिया। वहीं कुशल भुर्टेल ने 3 विकेट चटकाए। पूरी टीम सिर्फ 83 रन पर ढेर हो गई।

nep vs wi


ऐतिहासिक उपलब्धि

यह जीत नेपाल क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है। 90 रन से मिली यह जीत किसी एसोसिएट टीम की फुल मेंबर टीम पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है। वहीं वेस्टइंडीज का 83 रन का स्कोर किसी भी फुल मेंबर टीम का किसी एसोसिएट टीम के खिलाफ न्यूनतम स्कोर बन गया।

विश्व क्रिकेट में संदेश

नेपाल की इस जीत ने साबित कर दिया है कि छोटे देश भी बड़े मंच पर बड़ा धमाका कर सकते हैं। जैसे अफगानिस्तान ने पिछले दशक में अपने खेल से सबको चौंकाया था, वैसे ही नेपाल अब नई क्रिकेट शक्ति के रूप में उभर रहा है। इस जीत ने न सिर्फ उनके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया है, बल्कि आने वाले समय में एसोसिएट क्रिकेट को भी नया सम्मान दिलाने का काम किया है।
For more Update http://www.dainikdiary.com