Connect with us

Crime

नैनीताल से लौटते वक्त मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा दो युवतियों की दर्दनाक मौत

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पास ट्रक ने कार को मारी सीधी टक्कर, दो युवकों की हालत गंभीर

Published

on

Moradabad Road Accident: ट्रक की टक्कर से दो युवतियों की मौत, दो युवक घायल
हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार और घटनास्थल पर जुटी भीड़

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसे ने चार दोस्तों की खुशियों को मातम में बदल दिया। नैनीताल से लौट रही कार को जीरो प्वाइंट के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना थाना मूंढापांडे क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल (पुत्र रमेश) और उसका दोस्त संजू उर्फ आशु (22 वर्ष), अपनी दो महिला मित्रों – शिवानी (32 वर्ष) और सिमरन (20 वर्ष) – के साथ नैनीताल से घुमकर मंगलवार रात करीब 9 बजे लौट रहे थे। रास्ते में दिल्ली रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से कार को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

Moradabad Road Accident: ट्रक की टक्कर से दो युवतियों की मौत, दो युवक घायल


स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने शिवानी और सिमरन को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें ICU में भर्ती किया गया है।

परिवारजनों को हादसे की खबर मिलते ही मातम छा गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है, जो मौके से फरार हो गया।

यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या तेज रफ्तार और लापरवाही से भरे ट्रैफिक सिस्टम को रोकने के लिए हमारे पास पर्याप्त कदम हैं?

और भी पढ़ें : मुरादाबाद बाईपास पर 9 सेकंड में उलट गया सब्ज़ियों से लदा ट्रक – 2 गंभीर घायल, ड्राइवर बाल-बाल बचा – देखें वीडियो

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *