Connect with us

Sports

मैट हेनरी ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे की धरती पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले कीवी बने

Zimbabwe vs New Zealand: बुलावायो टेस्ट में मैट हेनरी ने 6 विकेट झटकते हुए नील वैगनर का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, इंटरनेशनल क्रिकेट में पहुंचे टॉप 6 गेंदबाज़ों में

Published

on

मैट हेनरी का ऐतिहासिक स्पेल, बुलावायो टेस्ट में रचा कीवी रिकॉर्ड
मैट हेनरी ने बुलावायो टेस्ट में 39 रन देकर 6 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने रिकॉर्डधारी कीवी गेंदबाज़।

न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में ऐसा इतिहास रच दिया है जिसे भुला पाना मुश्किल होगा। 33 वर्षीय हेनरी ने बुलावायो टेस्ट में सिर्फ 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए और एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करने वाले पहले कीवी गेंदबाज़ बन गए हैं।

और भी पढ़ें : भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका कप्तान बेन स्टोक्स बाहर

इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के दिग्गज बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नील वैगन के नाम था, जिन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के ही खिलाफ 41 रन देकर 6 विकेट झटके थे। लेकिन अब हेनरी ने वैगनर के उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए एक नया अध्याय लिख दिया है।

रिकॉर्ड तोड़ते हुए बना डाली दोहरी उपलब्धि

मैच के दौरान सिर्फ एक रिकॉर्ड ही नहीं टूटा, बल्कि हेनरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में भी छलांग लगाई। उन्होंने काइल मिल्स (327) और मिचेल सैंटनर (324) को पीछे छोड़ते हुए अपने 328 विकेट पूरे कर लिए हैं और छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

मैच में हेनरी की धारदार गेंदबाज़ी से दबाव में दिखी ज़िम्बाब्वे टीम

बुलावायो की पिच पर जहां बल्लेबाज़ी आसान नहीं थी, वहीं हेनरी ने अपनी लाइन और लेंथ से विरोधी बल्लेबाज़ों को बार-बार गच्चा दिया। तेज़ उछाल, स्विंग और सटीक यॉर्कर ने ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से यह दिखा दिया कि उम्र के इस पड़ाव पर भी उनमें टेस्ट मैचों को अकेले पलटने का माद्दा है।

मैट हेनरी का ऐतिहासिक स्पेल, बुलावायो टेस्ट में रचा कीवी रिकॉर्ड


हेनरी के प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को दी मज़बूत पकड़

इस स्पेल की बदौलत न्यूजीलैंड को पहली पारी में स्पष्ट बढ़त मिली और टीम ने जिम्बाब्वे को सस्ते में समेट दिया। अब देखना यह होगा कि क्या हेनरी अपने इस लाजवाब प्रदर्शन को आगे भी जारी रख पाएंगे और अपने करियर में 400 विकेट की ओर कदम बढ़ा पाएंगे।

न्यूजीलैंड के टॉप 6 गेंदबाज़ जिनके नाम हैं सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल विकेट:

रैंकगेंदबाज़विकेट
1टिम साउथी776
2डेनियल विटोरी696
3ट्रेंट बोल्ट611
4रिचर्ड हैडली589
5क्रिस क्रेन्स419
6मैट हेनरी328
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *