Entertainment
“Maalik Trailer” ने मचाया धमाल: ‘Stree’ वाले Rajkummar Rao अब बनेंगे गैंगस्टर… और ये डायलॉग सब पर भारी पड़ा!
राजकुमार राव का नया गैंगस्टर अवतार देख फैंस हुए दीवाने, Maalik के ट्रेलर में दिखी एक्शन, सत्ता की भूख और ‘बॉर्न रूलर’ का नया डेफिनेशन

“मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या… बन तो सकते हैं।”
राजकुमार राव का ये डायलॉग ‘Maalik’ के ट्रेलर में आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है। एक्टर के फैंस और फिल्म लवर्स अब उन्हें उस मिडिल-क्लास बॉय इमेज से निकलते देख काफी उत्साहित हैं। लंबे समय से ‘Stree’ और ‘Bhool Chook Maaf’ जैसी हल्की-फुल्की फिल्मों के बाद, राजकुमार अब बड़े पर्दे पर एक गंभीर और रफ-टफ गैंगस्टर के रोल में नज़र आएंगे — और ट्रेलर बता रहा है कि वो इस बार कुछ अलग ही लेकर आए हैं।
क्या है ‘Maalik’ में नया?
Pulkit के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव पहली बार बंगाली सुपरस्टार प्रसंजित चटर्जी के साथ आमने-सामने दिखेंगे। ट्रेलर में भरपूर एक्शन, सत्ता की लड़ाई और सत्ता में चढ़ते एक आम आदमी की कहानी दिखाई गई है।
राजकुमार राव का किरदार शुरुआत में एक आम इंसान होता है जो धीरे-धीरे ‘मालिक’ बनने की राह पर निकल पड़ता है। फिल्म की पंक्ति “Maalik paida nahi hue toh kya, bann toh sakte hain” अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।
फिल्म में मानुषी छिल्लर को पहली बार राजकुमार राव के अपोजिट कास्ट किया गया है, जिससे यह जोड़ी भी दर्शकों के लिए नई और दिलचस्प होगी।
फैंस का रिएक्शन: “Versatility Is Back!”
फैंस ने ट्रेलर को बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है।
एक यूज़र ने लिखा, “Maalik ट्रेलर एक जबरदस्त गैंगस्टर ड्रामा लग रहा है। Rajkummar इस बार सीरियस लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि वो धमाका करने वाले हैं।”
दूसरे ने कहा, “आखिरकार राजकुमार राव उस मिडल क्लास वाले रोल से बाहर आए हैं। अब वो अपनी एक्टिंग रेंज को एक्सप्लोर कर रहे हैं। बहुत एक्साइटेड हूं!”
एक और कमेंट में कहा गया, “#MaalikTrailer से ये साफ है कि फिल्म में सिर्फ एक्शन नहीं, एक मजबूत कहानी और इंटेंस ड्रामा भी है।”
कब होगी रिलीज़ और किसने किया प्रोड्यूस?
Maalik को कुमार तौरानी और जय शेवाकरमणि ने मिलकर Tips Films और Northern Lights Films के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। पहले यह फिल्म 20 जून को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
एक्शन, इमोशन और सत्ता की भूख
फिल्म सिर्फ एक्शन या डायलॉगबाज़ी तक सीमित नहीं है। यह एक ‘पावर राइज’ स्टोरी है — एक आम आदमी कैसे खुद को ‘मालिक’ बनाने के लिए सिस्टम, दुश्मनों और खुद से लड़ता है। राजकुमार राव का यह किरदार उन्हें ‘Stree’ और ‘Newton’ से अलग एक नए सिनेमा स्पेस में ले जाता है।