Connect with us

Entertainment

5 करोड़ बचाकर भी बना डाली ब्लॉकबस्टर! लोकेश कनगराज ने कर दिखाया कमाल

रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बजट में रहते हुए फिल्म की शूटिंग पूरी की, नागार्जुन बोले – “इतने में तो कोई टीज़र भी नहीं बनाता!”

Published

on

लोकेश कनगराज ने रजनीकांत की 'कुली' पर बचाए 5 करोड़ रुपये: नागार्जुन
5 करोड़ बचाकर भी बनाई ब्लॉकबस्टर! कुली के डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म इंडस्ट्री को सीख

बड़े सितारे, बड़ा बजट और बड़े एक्शन – आजकल फिल्म बनाना जितना भव्य दिखता है, उतना ही खर्चीला भी होता है। लेकिन इसी दौर में तमिल सिनेमा के हिट मशीन बन चुके लोकेश कनगराज ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी मिसाल बहुत कम मिलती है।

और भी पढ़ें : कन्नड़ अभिनेता संतोष बलराज का 34 की उम्र में निधन, पीलिया ने छीन ली उभरते सितारे की ज़िंदगी

रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ को लेकर जहां फैंस में जबरदस्त क्रेज है, वहीं इस फिल्म के बजट को लेकर एक चौंकाने वाली और प्रेरणादायक बात सामने आई है। फिल्म में निगेटिव रोल निभा रहे अभिनेता नागार्जुन ने फिल्म के प्री-रिलीज़ इवेंट में खुलासा किया कि लोकेश ने तय बजट में फिल्म पूरी करने के बाद भी 5 करोड़ रुपये बचा लिए!

नागार्जुन ने मुस्कुराते हुए कहा,
“जब हम बैंकॉक में फिल्म की आखिरी शूटिंग कर रहे थे, लोकेश मेरे पास आए और बोले – ‘साहब, शूटिंग खत्म हो गई और हमारे पास अभी भी 5 करोड़ बचे हैं!’ ये सुनकर मैं दंग रह गया। आजकल इतने में टीज़र भी नहीं बनता।”

https://dainikdiary.com/santosh-balaraj-death-due-to-jaundice/


छह कैमरों से शूट, एक टेक में परफेक्शन

लोकेश के शूटिंग स्टाइल की तारीफ करते हुए नागार्जुन ने बताया कि उन्होंने फिल्म के ज़्यादातर सीन छह कैमरों से एक ही टेक में शूट किए, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हुई।
“जब मैंने कट वर्जन देखा तो खुद को देखकर हैरान रह गया – क्या मैंने इतनी अच्छी एक्टिंग की है?” – नागार्जुन ने हंसते हुए कहा।

स्टारकास्ट से लेकर टेक्निकल टीम तक सब टॉप क्लास

फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र, आमिर खान और शौबिन शाहिर जैसे दिग्गज कलाकार हैं।
म्यूजिक दिया है अनिरुद्ध ने, जो लोकेश के साथ अपनी चौथी फिल्म कर रहे हैं। सिनेमैटोग्राफी गिरीश गंगाधरन और एडिटिंग फिलोमिन राज ने संभाली है।

38 साल बाद साथ दिखेंगे रजनीकांत-सत्यराज

इस फिल्म की एक और खासियत है – इसमें रजनीकांत और सत्यराज लगभग 38 साल बाद साथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों को 1986 की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में देखा गया था, जहां सत्यराज ने रजनीकांत के पिता की भूमिका निभाई थी।

100 से ज्यादा देशों में होगी रिलीज

लोकेश कनगराज की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और उम्मीद है कि इसे 100 से अधिक देशों में रिलीज़ किया जाएगा। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कम बजट, ज्यादा दिमाग और स्टार पॉवर का ये तड़का बॉक्स ऑफिस पर जरूर धमाल मचाएगा।