Entertainment
KBC 17 में अमिताभ बच्चन का खुलासा जब जया बच्चन बनी थीं होस्ट हमारी बोलती बंद हो गई थी
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के मंच पर बिग बी ने बताया कैसे जया बच्चन के सवालों ने उन्हें कर दिया था निशब्द
टीवी का सबसे चर्चित क्विज़ शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 17वें सीज़न के साथ दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रहा है। 11 अगस्त से शुरू हुए इस सीज़न में एक ओर मजेदार सवाल-जवाब हैं, तो दूसरी ओर अमिताभ बच्चन की खास कहानियां और उनकी मेज़बानी का जादू।
और भी पढ़ें : फैन ने ‘OG’ मूवी का टिकट ₹1,29,999 में खरीदा, रिकॉर्ड मूल्य पर हुई नीलामी
22 सितंबर के एपिसोड में पुणे की प्रतिभागी पल्लवी निफाडकर हॉट सीट पर बैठीं। पल्लवी ने शानदार खेल दिखाते हुए 11 सवालों के सही जवाब दिए और 7.5 लाख रुपये की इनामी राशि जीती। हालांकि 12वां सवाल उनके लिए मुश्किल साबित हुआ और उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला लिया।
बिग बी का मजेदार किस्सा
खेल के दौरान पल्लवी ने कहा कि बिग बी के सामने बैठकर अक्सर प्रतिभागी जवाब भूल जाते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार वाकया सुनाया। उन्होंने बताया कि जब वह खुद हॉट सीट पर बैठे थे और उनकी पत्नी व दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने होस्ट की भूमिका निभाई थी, तब उनकी हालत भी अन्य प्रतिभागियों जैसी हो गई थी।

हमारी बोलती ही बंद हो गई थी,” – अमिताभ ने हंसते हुए कहा।
कठिन सवाल और सही जवाब
पल्लवी निफाडकर जिस सवाल पर अटक गईं, वह था –
“भारत की दूसरी परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी का नाम क्या है?”
विकल्प थे:
A. INS Arighat
B. INS Arihant
C. INS Aridaman
D. INS Ariash
सही उत्तर था – INS Arighat।
यह पनडुब्बी भारत की न्यूक्लियर डिफेंस सिस्टम का अहम हिस्सा है और 2017 में लॉन्च हुई थी। इसका नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसमें ‘अरी’ का मतलब दुश्मन और ‘घात’ का अर्थ संहारक होता है।

पल्लवी की प्रेरणादायक कहानी
खेल के बाद पल्लवी ने खुलासा किया कि वह अपनी जीती हुई राशि का उपयोग अपने परिवार का 50 लाख रुपये का कर्ज चुकाने में करेंगी। यह कर्ज उनके पति ने उनकी हॉस्पिटलाइज़ेशन और उपचार के लिए लिया था, ताकि वह मां बनने का सपना पूरा कर सकें। उनकी यह भावनात्मक कहानी शो में मौजूद दर्शकों और टीवी पर देखने वालों की आंखें नम कर गई।
शो का आकर्षण
सीज़न 17 अब तक कई प्रेरणादायक कहानियां सामने ला चुका है। प्रतियोगियों की संघर्ष भरी यात्राओं के साथ-साथ बिग बी के निजी किस्से इस सीज़न को खास बना रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला यह शो भारतीय दर्शकों के लिए सिर्फ एक क्विज़ प्रोग्राम नहीं, बल्कि भावनाओं और प्रेरणा का मंच बन चुका है।

Pingback: Arjun Kapoor और Malaika Arora की खास झलक: Homebound प्रीमियर पर दिलकश हग - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: अनुराग कश्यप बोले: बासिल जोसफ ने कहा मैंने बॉलीवुड में ‘दो साल बर्बाद’ किए शक्तिमान बनाने में - Dainik